भारत

New Parliament Building Inauguration: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, सेंगोल को भी किया गया स्थापित

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 28, 2023 | 9:03 AM IST

New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। पीएम ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में लोकसभा कक्ष में ‘सेंगोल’ (राजदंड) स्थापित किया।

पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।

बता दें कि तमिल संस्कृति की विधियों के मुताबिक सेंगोल को स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया। इसकी स्थापना के लिए तमिलनाडु के अधीनम के पुजारियों ने ‘राजदंड’ पर पुष्प अर्पित भी किए। इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने शनिवार को अपन आवास में तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मिलने के लिए मदुरै अधीनम मंदिर के मुख्य महंत अधीनम हरिहरा दास स्वामीगल व अन्य अधीनम संत पहुंचे थे।

बता दें कि मोदी ने पहले कहा था कि सेंगोल तमिल संस्कृति की धरोहर रहा है, जिसे आज तक सिर्फ एक छड़ी समझा गया था। लेकिन अब इसे उचित सम्मान मिल रहा है।

बता दें कि करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया। विपक्षी दलों का कहना है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को नये संसद भवन का उद्धाटन करना चाहिए, क्योंकि वह राष्ट्र की प्रमुख हैं।

इसके अलावा, भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की भी धमकी दी।

उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई थी सुरक्षा

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उद्घाटन समारोह में कई प्रख्यात हस्तियां शामिल हुई। पुलिस ने पहले ही एक यातायात परामर्श जारी कर कहा था कि रविवार को नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नए संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है। पुलिस ने कहा था कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जाएगी।

जारी यातायात परामर्श के अनुसार, केवल सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, लोक सेवा के अभ्यर्थियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नयी दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया था कि वे रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक नई दिल्ली जिले में आने से बचें।

First Published : May 28, 2023 | 8:47 AM IST