facebookmetapixel
1100% का तगड़ा डिविडेंड! टाटा ग्रुप की कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेBuying Gold on Diwali 2025: घर में सोने की सीमा क्या है? धनतेरस शॉपिंग से पहले यह नियम जानना जरूरी!भारत-अमेरिका रिश्तों में नई गर्मजोशी, जयशंकर ने अमेरिकी राजदूत गोर से नई दिल्ली में की मुलाकातStock Split: अगले हफ्ते शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, कुल सात कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिटBonus Stocks: अगले हफ्ते कॉनकॉर्ड और वेलक्योर निवेशकों को देंगे बोनस शेयर, जानें एक्स-डेट व रिकॉर्ड डेटIndiGo बढ़ा रहा अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी, दिल्ली से गुआंगजौ और हनोई के लिए शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट्सDividend Stocks: अगले हफ्ते TCS, एलेकॉन और आनंद राठी शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड-डेटदिवाली से पहले सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला! दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे जलाने की मंजूरी दीSEBI की नई पहल: गूगल प्ले स्टोर पर ब्रोकिंग ऐप्स को मिलेगा वेरिफिकेशन टिक, फर्जी ऐप्स पर लगेगी लगामSBI ग्राहकों ध्यान दें! आज 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी ऑनलाइन सेवाएं, जानें क्या काम करेगा

New Parliament Building Inauguration: पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, सेंगोल को भी किया गया स्थापित

Last Updated- May 28, 2023 | 9:03 AM IST
संसद में इस सप्ताह पेश होंगे तीन विधेयक Three bills will be presented in Parliament this week

New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से सुसज्जित नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। पीएम ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में लोकसभा कक्ष में ‘सेंगोल’ (राजदंड) स्थापित किया।

पारंपरिक परिधान में प्रधानमंत्री मोदी द्वार संख्या-एक से संसद परिसर के भीतर आए और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनका स्वागत किया।

बता दें कि तमिल संस्कृति की विधियों के मुताबिक सेंगोल को स्थापित किया गया है। प्रधानमंत्री ने ‘सेंगोल’ (राजदंड) को दंडवत प्रणाम किया। इसकी स्थापना के लिए तमिलनाडु के अधीनम के पुजारियों ने ‘राजदंड’ पर पुष्प अर्पित भी किए। इसके बाद ‘नादस्वरम्’ की धुनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी सेंगोल को नए संसद भवन लेकर गए और इसे लोकसभा कक्ष में अध्यक्ष के आसन के दाईं ओर एक विशेष स्थान में स्थापित किया।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस. जयशंकर और जितेंद्र सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कुछ कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।

पीएम मोदी ने शनिवार को अपन आवास में तमिलनाडु के अधीनम से मुलाकात की थी। पीएम मोदी से मिलने के लिए मदुरै अधीनम मंदिर के मुख्य महंत अधीनम हरिहरा दास स्वामीगल व अन्य अधीनम संत पहुंचे थे।

बता दें कि मोदी ने पहले कहा था कि सेंगोल तमिल संस्कृति की धरोहर रहा है, जिसे आज तक सिर्फ एक छड़ी समझा गया था। लेकिन अब इसे उचित सम्मान मिल रहा है।

बता दें कि करीब 20 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया। विपक्षी दलों का कहना है कि राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को नये संसद भवन का उद्धाटन करना चाहिए, क्योंकि वह राष्ट्र की प्रमुख हैं।

इसके अलावा, भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने एक विरोध सभा आयोजित करने की भी धमकी दी।

उद्घाटन से पहले बढ़ाई गई थी सुरक्षा

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन से पहले लुटियंस दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उद्घाटन समारोह में कई प्रख्यात हस्तियां शामिल हुई। पुलिस ने पहले ही एक यातायात परामर्श जारी कर कहा था कि रविवार को नई दिल्ली जिले को नियंत्रित क्षेत्र माना जाएगा और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नए संसद भवन उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित है। पुलिस ने कहा था कि अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे से लगातार निगरानी की जाएगी।

जारी यातायात परामर्श के अनुसार, केवल सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, लोक सेवा के अभ्यर्थियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को नयी दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति होगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया था कि वे रविवार को सुबह साढ़े पांच बजे से दोपहर तीन बजे तक नई दिल्ली जिले में आने से बचें।

First Published - May 28, 2023 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट