भारत

भारत मंडपम पर नया मूड: G20 समिट की सफलता के बाद PM मोदी थोड़ी देर में मिलेंगे मीडिया से

रविवार को जब पुलिस ने खोजी कुत्ते के दस्ते के साथ मीडिया सेंटर को भर दिया, तो यह स्पष्ट हो गया कि मोदी वास्तव में यहां आ रहे थे

Published by
निवेदिता मुखर्जी   
Last Updated- September 10, 2023 | 6:47 PM IST

प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय मीडिया सेंटर रविवार शाम काफी व्यस्त हो गया क्योंकि किसी भी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां आने की संभावना थी। बेहद सफल रहे G20 लीडर्स समिट के बाद पत्रकारों ने प्रधानमंत्री को देखने के लिए अपने लैपटॉप और वर्क स्टेशन छोड़ दिए।

दुनिया के कई नेता भारत से जा चुके हैं और मोदी ने यहां आकर मीडियाकर्मियों से मिलने का फैसला किया है। जबकि भारत मंडपम नेताओं की बैठक का स्थान था और मीडिया थोड़ी दूरी पर काम कर रहा था।

रविवार को जब पुलिस ने खोजी कुत्ते के दस्ते (sniffer dog squad) के साथ मीडिया सेंटर को भर दिया, तो यह स्पष्ट हो गया कि मोदी वास्तव में यहां आ रहे थे। टीवी चैनलों ने पीएम से बात करने के इंतजार में इलाके को कई स्टूडियो में बदल दिया।

इस बीच, सोफों को साफ कर दिया गया है और कुशन लगा दिए गए हैं क्योंकि मीडिया क्षेत्र में सुरक्षा अभ्यास आखिरी क्षण तक जारी रहता है, जिसे एक साफ-सुथरा क्षेत्र माना जाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि PM मोदी के आने का समय शाम 6.30 बजे है, लेकिन पीएम की एक झलक पाने के लिए कोई भी अपने चुने हुए स्थान से नहीं हट रहा है।

First Published : September 10, 2023 | 6:27 PM IST