facebookmetapixel
आपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगा

NDLS stampede: प्लेटफॉर्म बदलने की गलत अनाउंसमेंट! ट्रेन में देरी, भारी भीड़ और बेकाबू हालात; कुछ ऐसे मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़…

पुलिस ने कहा है कि वह घटनास्थल का CCTV फुटेज खंगालेंगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची।

Last Updated- February 16, 2025 | 9:43 AM IST
NDLS stampede

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी) देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। यह हादसा प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ कई कारणों से मची, जिनमें प्लेटफॉर्म बदलने की गलत अनाउंसमेंट, ट्रेनों की देरी, प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ और हालात का बेकाबू हो जाना शामिल था। इन सभी कारणों ने मिलकर अफरातफरी की स्थिति पैदा कर दी। दिल्ली पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि वह घटनास्थल का CCTV फुटेज खंगालेंगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके।

CCTV फुटेज की जांच शुरू, गलत अनाउंसमेंट बना हादसे की वजह?

दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना की रविवार (16 फरवरी) को जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि वह घटनास्थल का CCTV फुटेज खंगालेंगी ताकि घटना के संबंध में सटीक जानकारी मिल सके। सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर यह पता लगाया जाएगा कि अफरातफरी क्यों मची।

पुलिस सूत्रों ने कहा, ‘‘हमारा मुख्य लक्ष्य भगदड़ के मुख्य कारण की जांच करना है। हम CCTV फुटेज और उस दौरान की गई घोषणाओं का सारा डेटा एकत्र करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म में बदलाव के बारे में संभवत: गलत घोषणा के कारण भ्रम की स्थिति पैदा हुई और भगदड़ मच गई। प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पर सवार होने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई।

Also read: NDLS stampede: महाकुंभ जाने की भीड़ बनी काल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से 18 की मौत, रेलवे ने जांच के लिए बनाई कमिटी

ट्रेन में देरी, भारी भीड़ और बेकाबू हालात बनी हादसे की वजह?

एक आधिकारिक बयान में रेलवे के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) ने बताया कि प्रयागराज एक्सप्रेस (Prayagraj Express) के प्रस्थान के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 14 पहले से ही बेहद भीड़भाड़ वाला था। अधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस (Swatantra Senani Express) और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (Bhubaneshwar Rajdhani Express) में देरी हो गई थी, जिससे इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे।

DCP ने बताया, “CMI के अनुसार, रेलवे द्वारा हर घंटे लगभग 1,500 जनरल टिकट बेचे जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ बढ़ गई और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इसी कारण प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर पर भगदड़ मच गई।”

राष्ट्रपति मुर्मू ने भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना में लोगों की मौत होने पर रविवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत होने के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - February 16, 2025 | 9:43 AM IST

संबंधित पोस्ट