Bollywood actress Shilpa Shetty
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने ऐलान किया है कि उनका मशहूर रेस्तरां बास्टियन बांद्रा अब बंद होने जा रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया कि गुरुवार रात को इसकी आखिरी सर्विस होगी।
शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
शिल्पा ने लिखा, “यह गुरुवार एक दौर के अंत को दर्शाता है। बास्टियन बांद्रा, जिसने मुंबई की नाइटलाइफ को नई पहचान दी और हमें कई यादगार पल दिए, अब हमेशा के लिए बंद हो रहा है।”
उन्होंने आगे बताया कि उनका दूसरा रेस्तरां ‘बास्टियन एट द टॉप’ पहले की तरह चलता रहेगा। शिल्पा ने कहा कि बांद्रा वाले रेस्तरां को अलविदा कहने के लिए खास नाइट का आयोजन किया गया है, जिसमें पुराने ग्राहकों के साथ जश्न मनाया जाएगा। वहीं, हर गुरुवार होने वाला ‘आर्केन अफेयर’ इवेंट अब ‘बास्टियन एट द टॉप’ में जारी रहेगा।
बास्टियन बांद्रा मुंबई के उन रेस्तरां में रहा है, जहां अक्सर सेलिब्रिटीज दिखते थे। यहां पपराजी भी स्टार्स की झलक पाने के लिए मौजूद रहते थे।
देखें शिल्पा का इंस्टा पोस्ट-
रेस्तरां के बंद होने से पहले शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा का नाम हाल ही में ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में सामने आया। बिजनेसमैन दीपक कोठारी, डायरेक्टर, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, ने दंपती पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिजनेस विस्तार के नाम पर पैसे लिए लेकिन उसे निजी खर्चों में इस्तेमाल किया।
इस पर शिल्पा और राज के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा कि सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने बताया कि यह मामला करीब 7-8 साल पुराना है और यदि किसी को धोखा हुआ होता तो वे इतने साल इंतजार नहीं करते। वकील ने कहा कि दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं और जांच एजेंसी के सामने सच्चाई रखी जाएगी।