भारत

Mukesh Ambani salary: मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल नहीं ली सैलरी, बच्चों को बोर्ड फीस और कमीशन मिला

कंपनी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023-24 में भी उन्हें कोई सैलरी, भत्ता या अन्य सुविधाएं नहीं मिलीं।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- August 07, 2024 | 5:47 PM IST

देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लगातार चौथे साल अपनी सैलरी नहीं ली है। वहीं, उनके बच्चों को कंपनी के बोर्ड में रहने की फीस और कमीशन मिला है। 67 साल के मुकेश अंबानी ने साल 2008-09 से 2019-20 तक अपनी सैलरी 15 करोड़ रुपये पर सीमित कर रखी थी। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते उन्होंने 2020-21 से अपनी सैलरी लेना बंद कर दी। कंपनी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023-24 में भी उन्हें कोई सैलरी, भत्ता या अन्य सुविधाएं नहीं मिलीं।

अंबानी 1977 से रिलायंस के बोर्ड में हैं और उनके पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद से कंपनी के चेयरमैन हैं। पिछले साल उन्हें फिर से पांच साल के लिए चेयरमैन बनाया गया है, जिस दौरान उन्होंने सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है।

मुकेश अंबानी को कंपनी की तरफ से सैलरी तो नहीं मिलती है, लेकिन उनके सफर, ठहरने और खाने-पीने के खर्चों के लिए कंपनी पैसे देती है। इसके अलावा, उन्हें कंपनी के काम के लिए गाड़ी और घर पर फोन के खर्चों के लिए भी पैसे मिलते हैं, लेकिन ये पैसे उनके वेतन में नहीं जोड़े जाते हैं। कंपनी मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा का भी ख्याल रखती है। इसके लिए जितना पैसा खर्च होता है, उसे उनके वेतन में नहीं जोड़ा जाता।

अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अगस्त 2023 तक कंपनी के बोर्ड में थीं। उन्हें बैठक की फीस के तौर पर 2 लाख रुपये और कमीशन के तौर पर 97 लाख रुपये मिले। उनके तीनों बच्चों ईशा, आकाश और अनंत को पिछले साल अक्टूबर में बोर्ड में शामिल किया गया था। उन्हें भी बैठक की फीस के तौर पर 4-4 लाख रुपये और कमीशन के तौर पर 97-97 लाख रुपये मिले।

अंबानी के चचेरे भाई निकहिल और हितल मेसवानी की सैलरी 25 करोड़ रुपये से बढ़कर 25.31 करोड़ रुपये और 25.42 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, कंपनी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पीएमएस प्रसाद की सैलरी बढ़कर 17.93 करोड़ रुपये हो गई। (PTI के इनपुट के साथ)

मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। उनकी कुल संपत्ति 109 अरब डॉलर है। उनके और उनके परिवार के पास रिलायंस की 50.33% हिस्सेदारी है। पिछले साल कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया था, जिससे अंबानी परिवार को करीब 3322.7 करोड़ रुपये मिले।

First Published : August 7, 2024 | 5:47 PM IST