facebookmetapixel
IRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

Manmohan Singh: पूर्व पीएम के निधन पर US, कनाडा समेत विश्व के शीर्ष नेताओं ने जताया शोक

सरकारी सूत्रों ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

Last Updated- December 27, 2024 | 10:55 AM IST
Manmohan Singh funeral: Manmohan Singh merged with Panchatatva, last rites took place at Nigam Bodh Ghat पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, निगम बोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
Dr. Manmohan Singh

Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर विश्व के नेताओं ने गहरा शोक जताया है। अमेरिका, कनाडा, श्रीलंका समेत तमाम देशों ने डॉ. सिंह को याद किया है। नेपाल, मालदीव, अफगानिस्तान सहित पड़ोसी देशों के नेताओं ने डॉ. सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया और उनके योगदान व उन देशों के साथ मधुर संबंधों पर प्रकाश डाला। भारत के इकोनॉमिक रिफॉर्म के निर्माता मनमोहन सिंह का गुरुवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी गुरशरण कौर और तीन बेटियां हैं।

द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के एक महान समर्थक: US

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने डॉ. सिंह को “द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक” कहा। ब्लिंकन ने कहा, “डॉ. सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के सबसे महान समर्थकों में से एक थे और उनके काम ने पिछले दो दशक में हमारे देशों द्वारा मिलकर हासिल की गई अधिकांश उपलब्धियों की नींव रखी।”

डॉ. सिंह के निधन पर भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौते को आगे बढ़ाने में पूर्व प्रधानमंत्री का नेतृत्व अमेरिका-भारत संबंधों की क्षमता में एक बड़े निवेश का प्रतीक है।

ब्लिंकन ने कहा, “भारत में, डॉ. सिंह को उनके आर्थिक सुधारों के लिए याद किया जाएगा, जिन्होंने भारत के तेज आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया। हम डॉ. सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत को एक साथ लाने के लिए उनके समर्पण को हमेशा याद रखेंगे।”

कनाडा, नेपाल, मालदीव, अफगानिस्तान के पूर्व प्रमुखों ने जताई संवेदना

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने कहा कि उन्हें अपने पूर्व सहयोगी प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उन्होंने कहा, “वह असाधारण बुद्धिमत्ता, ईमानदारी और ज्ञान के धनी व्यक्ति थे। लॉरेन और मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहते हैं।”

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक दूरदर्शी नेता और असाधारण राजनेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से गहरा दुख हुआ। उनके परिवार और भारत के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। उनकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।”

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने एक्स पोस्ट में लिखा कि उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह को एक “उदार पिता तुल्य” और मालदीव का एक अच्छा मित्र पाया। नशीद ने कहा, “मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मुझे हमेशा उनके साथ काम करना अच्छा लगता था और वे एक उदार पिता तुल्य थे। वे मालदीव के अच्छे मित्र थे।”

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने डॉ. सिंह को “एक दूरदर्शी अर्थशास्त्री और भारत के आर्थिक उदारीकरण का निर्माता” बताया। उन्होंने कहा, “पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुख हुआ। एक दूरदर्शी अर्थशास्त्री और भारत के आर्थिक उदारीकरण के निर्माता, उनके योगदान ने भारत के लिए एक नए युग को आकार दिया। उनके परिवार, दोस्तों और भारत के लोगों के प्रति मेरी हृदय से संवेदनाएं।”

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत ने अपने सबसे शानदार बेटों में से एक को खो दिया है। डॉ. सिंह को “अफगानिस्तान के लोगों का अटूट सहयोगी और मित्र” बताते हुए, करजई ने सिंह के निधन पर गहरा शोक जताया और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।

सरकारी सूत्रों ने कहा कि सात दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा और सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

First Published - December 27, 2024 | 10:55 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट