facebookmetapixel
कंपनी संशोधन विधेयक शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद, प्रोफेशनल फर्मों पर बड़ी राहत के संकेतलगातार छठे दिन चढ़ा शेयर बाजार, निफ्टी फिर 26,000 के पार और सेंसेक्स 84,951 पर बंदAI से इतर रोटेशन ट्रेड में भारत बनेगा बड़ा फायदेमंद बाजार, CLSA का दावाटाटा मोटर्स पर मंडराया सेंसेक्स से बाहर होने का खतरा, इंडिगो ले सकती है जगहUnemployment Rate: अक्टूबर में बेरोजगारी दर 5.2% पर स्थिर, गांवों में सुधार लेकिन शहरी क्षेत्रों में बढ़ा दवाबभारत में Demat Boom… पर क्यों 85% परिवार अभी भी मार्केट में नहीं आते?Explainer: नया डिजिटल पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन (DPDP) नियम क्या है इसका आपके ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है?शेख हसीना को फांसी की सजा के बाद बोला भारत: हम बांग्लादेश के लोगों के हित में खड़े हैंFD से भी ज्यादा ब्याज! पोस्ट ऑफिस की इन 5 बड़ी सेविंग स्कीम्स में निवेश कर आप बना सकते हैं तगड़ा फंडअक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचा

ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश; लाइव प्रसारण पर अड़े डॉक्टरों के साथ नहीं हो पाई बातचीत, दिया कोर्ट का हवाला

मामले का हल नहीं निकलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। उन्होंने कहा कि वह आरजी कर अस्पताल की उस डॉक्टर के लिए न्याय चाहती हैं, जिसकी हत्या कर दी गई

Last Updated- September 12, 2024 | 10:21 PM IST
Mamata Banerjee offers to resign; Could not negotiate with doctors who were adamant on live broadcast, cited court ममता बनर्जी ने की इस्तीफे की पेशकश; लाइव प्रसारण पर अड़े डॉक्टरों के साथ नहीं हो पाई बातचीत, दिया अदालत का हवाला

कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल मामले को लेकर जारी गतिरोध को हल करने के लिए आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बैठक नहीं हो सकी। डॉक्टर बैठक के सीधे प्रसारण की शर्त पर अड़े हुए थे, लेकिन सरकार ने उनकी यह मांग मानने से इनकार कर दिया।

मामले का हल नहीं निकलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। उन्होंने कहा कि वह आरजी कर अस्पताल की उस डॉक्टर के लिए न्याय चाहती हैं, जिसकी हत्या कर दी गई। बंगाल के लोगों की खातिर वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।

बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैं बंगाल के लोगों से माफी मांगती हूं, जिन्हें उम्मीद थी कि आज आरजी कर गतिरोध खत्म हो जाएगा। वे (जूनियर डॉक्टर) नबान्न आए, लेकिन बैठक में शामिल नहीं हुए। मैं उनसे काम पर वापस जाने का अनुरोध करती हूं।’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं लोगों की खातिर इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं, क्योंकि पिछले तीन दिनों में मेरे सर्वोत्तम इरादों और प्रयासों के बावजूद, चिकित्सकों ने बातचीत करने से इनकार कर दिया।’ उन्होंने कहा कि हमारे पास जूनियर डॉक्टरों के साथ बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग की व्यवस्था थी, हम उच्चतम न्यायालय की अनुमति से इसे उनके साथ साझा कर सकते थे।

दूसरी ओर, आंदोलनकारी कनिष्ठ चिकित्सकों ने भी घटनाक्रम पर निराशा जाहिर की और मुख्यमंत्री के साथ बैठक का सीधा प्रसारण करने की अनुमति नहीं देने के लिए राज्य प्रशासन को दोषी ठहराया। चिकित्सकों ने गतिरोध के लिए उन्हें दोषी ठहराने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, उनका ‘काम बंद करो’ आंदोलन जारी रहेगा।

चिकित्सकों ने कहा, ‘मुख्यमंत्री की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम चाहते थे कि बातचीत हो।’ एक आंदोलनकारी चिकित्सक ने संवाददाताओं से कहा, हालांकि राज्य प्रशासन बैठक का सीधा प्रसारण करने की अनुमति नहीं देने पर अड़ा हुआ है। हमारी मांगें जायज हैं। हम बैठक की पारदर्शिता के लिए सीधा प्रसारण चाहते थे।

आंदोलनकारी चिकित्सकों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर जारी गतिरोध को हल करने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के साथ बैठक का सीधा प्रसारण करने की उनकी मांग के पूरा होने तक बातचीत से इनकार कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में शाम पांच बजे बातचीत होनी थी।

मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारी चिकित्सकों से मिलने के लिए एक घंटे से अधिक समय तक इंतजार किया हालांकि, बैठक तय समय पर नहीं हुई। आंदोलनकारी चिकित्सक ने कहा, ‘हमने कभी भी उनका इस्तीफा नहीं मांगा और न ही इसके लिए दबाव बनाने के लिए यहां आए हैं। हम आरजी कर अस्पताल में जान गंवाने वाली चिकित्सक के लिए न्याय की खातिर अपनी मांगों के साथ यहां आए हैं। हम इस मुद्दे को सुलझाना चाहते थे। हम इस बात से बेहद दुखी हैं कि बातचीत नहीं हुई लेकिन हम अभी तक प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे।’

एक डॉक्टर अर्णब मुखोपाध्याय ने कहा, ‘हम मुख्यमंत्री के साथ बैठक के लिए कहीं भी और किसी भी समय तैयार हैं। जब तक मामले का हल नहीं हो जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।’

प्रदर्शनकारी डॉक्टर बैठक के निर्धारित समय से 25 मिनट देर से शाम को लगभग 5.25 बजे राज्य सचिवालय पहुंचे थे। वे बैठक स्थल के दरवाजे पर लगभग दो घंटे तक रुके रहे। राज्य सरकार द्वारा अनिवार्य 15 लोगों के बजाय 30 चिकित्सक नबान्न पहुंचे थे।

प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्य सचिवालय में बैठक स्थल ‘नाबन्न सभागार’ के बाहर प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी करते हुए दिखाई दिए, लेकिन बैठक के लिए अपनी शर्त पर अड़े रहे, वहीं प्रशासन ने उनकी बैठक के सीधे प्रसारण की मांग को मानने से साफ इनकार कर दिया।

First Published - September 12, 2024 | 10:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट