प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के दौरे में लगभग 56,100 करोड़ रुपये के विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वाशिम में कृषि और पशुपालन क्षेत्र की प्रगति के लिए 23,300 करोड़ रुपये और ठाणे में शहरी गतिशीलता बढ़ाने के लिए 32,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वह लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की ‘पीएम-किसान सम्मान निधि’ की 18वीं किस्त भी जारी करेंगे।
वाशिम में प्रधानमंत्री कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी लगभग 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों की शुरुआत करेंगे तथा शाम करीब चार बजे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
इस योजना में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त का वितरण किया जाएगा, जिससे लगभग 9.4 करोड़ किसानों को 20,000 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त होगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री नमो शेतकारी महा सम्मान निधि योजना की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे, जिसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा।
कृषि अवसंरचना कोष के तहत लगभग 1,920 करोड़ रुपये के 7,500 से अधिक परियोजनाओं को समर्पित करेंगे। लगभग 1,300 करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा बंजारा समाज की समृद्ध विरासत का प्रतीक बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री द्वारा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ठाणे में लगभग 32,800 करोड़ रुपये की विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें मुंबई मेट्रो लाइन 3 फेज 1 के आरे जेवीएलआर से बीकेसी तक के हिस्से का उद्घाटन शामिल होगा। लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
इस परियोजना की कुल लंबाई 20 एलिवेटेड और दो भूमिगत स्टेशनों के साथ 29 किलोमीटर है। छेदा नगर से आनंद नगर, ठाणे तक लगभग 3,310 करोड़ रुपये की लागत से एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन की आधारशिला भी रखेंगे। यह परियोजना दक्षिण मुंबई से ठाणे तक निर्बाध संपर्क सुविधा प्रदान करेगी। ठाणे नगर निगम की नई इमारत का शिलान्यास समारोह भी प्रधानमंत्री द्वारा संपन्न होगा।
इसके अलावा, प्रधानमंत्री लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना के चरण -1 की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखेंगे।