facebookmetapixel
FY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शनबर्नस्टीन ने स्टॉक पोर्टफोलियो में किया बड़ा फेरबदल: HDFC Bank समेत 5 नए जोड़े, 6 बड़े स्टॉक बाहरनिर्यातकों से लेकर बॉन्ड ट्रेडर्स तक: RBI पर हस्तक्षेप करने का बढ़ता दबावJP Associates के लिए $2 अरब की बोली Vedanta के लिए ‘क्रेडिट निगेटिव’Airtel से लेकर HDFC Bank तक मोतीलाल ओसवाल ने चुने ये 10 तगड़े स्टॉक्स, 24% तक मिल सकता है रिटर्न

Mumbai Rain Alert: बारिश से थमी मुंबई की रफ्तार; विमान सेवाएं प्रभावित, स्कूल हुए बंद

मुंबई के कुछ इलाकों में सुबह सात बजे तक मात्र छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए।

Last Updated- July 08, 2024 | 9:35 PM IST
Weather: Rains in Mumbai

भारी बारिश ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिए हैं। सोमवार रात से ही हो रही वर्षा से शहर के विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गए। इससे उपनगरीय रेल व्यवस्था ठप हो गई। रेलगाड़ियां जहां-तहां रुक गईं। सड़कों पर पानी भरने से यातायात अवरुद्ध हो गया। लोगों को जलमग्न सड़कों से पैदल गुजरते देखा गया।

मुंबई हवाई अड्डे (Mumbai Airport) पर लगभग 27 उड़ानों के मार्ग बदलने पड़े तथा 51 उड़ानें रद्द कर दी गईं। राज्य सरकार ने मुंबई, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आपात बैठक कर हालात की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

मुंबई के कुछ इलाकों में सुबह सात बजे तक मात्र छह घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश हुई, जिससे सड़कें और निचले इलाके जलमग्न हो गए। इसके बाद पूरे दिन रुक-रुक कर बादल बरसते रहे। इस कारण कई सदस्य और अधिकारी विधान भवन नहीं पहुंच सके। इससे विधानमंडल के दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्रालय में आपात बैठक कर मुंबई में भारी बारिश की स्थिति की समीक्षा की और बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के नियंत्रण कक्ष का दौरा भी किया। भारी बारिश और समुद्र में ऊंची लहरें उठने की चेतावनी के मद्देनजर बीएमसी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और आपातकालीन मदद के लिए उसके हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने की अपील की है।

अधिकारियों के मुताबिक, दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और पड़ोसी ठाणे के बीच मध्य रेलवे (सीआर) के मुख्य गलियारे की ‘फास्ट लाइन’ पर विभिन्न स्थानों पर जलभराव के कारण कुछ घंटों के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं। बाद में यह फिर से शुरू कर दी गईं। चूनाभट्टी में जलभराव के कारण ‘हार्बर कॉरिडोर’ सेवाएं भी अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गईं। यात्रियों ने शिकायत की कि उपनगरीय सेवाएं देरी से चल रही हैं। मध्य रेलवे के अधिकारियों ने सलाह दी है कि जब तक जरूरी न हो, यात्रा करने से बचें।

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं यातायात (बेस्ट) उपक्रम के एक प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न स्थानों पर सड़कों पर जलभराव के कारण शहर और उपनगरों में कम से कम 40 मार्गों पर चलने वाली बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है या उनकी संख्या कम कर दी गई है।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह आठ बजे समाप्त हुए 24 घंटे की अवधि में शहर में औसतन 115.63 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मुंबई के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में क्रमश: 168.68 मिमी और 165.93 मिमी बारिश हुई।

गोवा में लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश

गोवा में भी सोमवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। इस बीच कुंदैम इंडस्ट्रियल एस्टेट में बारिश के कारण गिरी दीवार के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई।

First Published - July 8, 2024 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट