facebookmetapixel
Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंडRBI MPC Meeting: क्या सस्ते होंगे लोन? RBI की आज से शुरू होगी 3 दिन की बैठकStock Market Today: आरबीआई की बैठक आज से शुरू, बुधवार को कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?Stocks To Watch Today: ट्रेडर्स अलर्ट! Adani से LIC तक, आज ये 10 बड़े स्टॉक्स बना सकते हैं बाजार का मूडअमर सुब्रमण्य बने Apple AI के वाइस प्रेसिडेंट, जॉन जियानएं​ड्रिया की लेंगे जगहमारुति सुजूकी ने देशभर में 2,000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर इलेक्ट्रिक वाहन नेटवर्क किया मजबूतNLCAT ने व्हाट्सऐप और मेटा के डेटा-शेयरिंग मामले में स्पष्टीकरण याचिका पर सुनवाई पूरी कीरुपया 90 के करीब पहुंचा: RBI की दखल से मामूली सुधार, एशिया में सबसे कमजोर मुद्रा बनासुप्रीम कोर्ट फरवरी में करेगा RIL और उसके साझेदारों के कृष्णा-गोदावरी D6 गैस विवाद पर अंतिम सुनवाईसूरत संयंत्र में सुची सेमीकॉन ने शुरू की QFN और पावर सेमीकंडक्टर चिप पैकेजिंग

आत्महत्या रोकने के लिए किसानों को भजन-कीर्तन कराएगी महाराष्ट्र सरकार

पिछले महीने विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रोज 7 किसान किसी न किसी कारण आत्महत्या कर रहे हैं।

Last Updated- January 03, 2024 | 9:57 PM IST
Maharashtra CM Eknath Shinde
Representative Image

मराठा आरक्षण और किसानों के आत्महत्या का मामला महाराष्ट्र सरकार के गले की फांस बन गई है। किसानों को आत्महत्या से रोकने के लिए अभी तक किये गए सभी प्रयास असफल रहने के बाद अब राज्य सरकार कीर्तन-प्रवचन के जरिए आत्महत्या रोकने की नीति तैयार की है। राज्य के जिन इलाकों में किसानों की आत्महत्या की दर ज्यादा है, उन भागों में कीर्तन-प्रवचन के माध्यम से जागरुकता फैलाने का कार्य किया जाएगा ।

पिछले महीने विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में रोज 7 किसान किसी न किसी कारण आत्महत्या कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने किसानों को आत्महत्या करने से रोकने के लिए कई सारे कदम उठाए हैं ।

इसके बावजूद आत्महत्याएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। किसानों की आत्महत्या रोकने के लिए संतों का आवहन करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए बनाई गई टास्क फोर्स का जल्द ही पुनर्गठन किया जाएगा। हमारे राज्य में विभिन्न संत-महात्मा समाज में जागरुकता फैलाने का काम करते हैं। राज्य के जिन भागों में किसानों की आत्महत्या की दर ज्यादा है, उन भागों में कीर्तन-प्रवचन के माध्यम से हमें जागरुकता फैलाने का कार्य करना है। किसानों के मन में सकारात्मक विचार लाने और उनकी सोच को बदलने के लिए हमें प्रयास करना है, इस बाबत सरकार हर संभव मदद करेंगी ।

शिंदे ने कहा कि हमारे जैसे लोग जो राजनीति के क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उन्हें संत महात्मा से देश और समाज के लिए काम करने की प्रेरणा मिलती है। मुझे क्या मिला है, इसकी अपेक्षा मैं देश और समाज को क्या देता हूँ, यह भावना जागृत होती है। इसीलिए आध्यात्मिक संस्था (प्रतिष्ठान) राजनीतिक संस्था (प्रतिष्ठान) से सर्वश्रेष्ठ है।

महाराष्ट्र को संतों का मार्गदर्शन और छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत मिली है। संतों का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। मराठी संस्कृति का वैभव यह वारकरी संप्रदाय जीवन की सभी जिम्मेदारियों को निभाते हुए ईश्वर भक्ति की शिक्षा देता है। कीर्तन-प्रवचन के माध्यम से समाज को शिक्षित करते हैं। महाराष्ट्र में कीर्तनकार का महत्व बहुत ज्यादा है। सही मार्ग पर सतत चलने के लिए अखंड हरिनाम सप्ताह समय की जरुरत है।

महाराष्ट्र में श्रद्धा और अंधश्रद्धा का सही परख करने की परंपरा हमेशा से देखने को मिली है। देव, देश और धर्म का रक्षा करने वाली आज की युवा पीढ़ी का हम निर्माण कर रहे हैं। हिंदू हृदय सम्राट बाला साहब का राम मंदिर निर्माण का सपना 22 जनवरी को पूरा हो रहा है। राज्य के सभी प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। तीर्थ क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है।

सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने अंबरनाथ के प्राचीन शिव मंदिर के लिए 138 करोड़ रुपए की निधि की व्यवस्था करवाई है। इसी तरह पंढरपुर तीर्थक्षेत्र के विकास के लिए भी सरकार निधि की कमी नहीं होने देगी। आषाढ़ी और कार्तिकी एकादशी के अवसर पर वारी जाने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधाएं दी जा रही हैं । सरकार ने शिव प्रताप दिवस मनाने का निर्णय लिया था और हमारी सरकार द्वारा इस तरह के कई उपक्रम को लागू किया जाएगा।

नागपुर विधानसभा अधिवेशन के दौरान राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री अनिल पाटील ने बताया कि इस साल (2023) जनवरी से अक्टूबर के बीच राज्य में 2,366 किसानों ने आत्महत्या की है। आत्महत्या के सबसे ज्यादा मामले अमरावती विभाग में 951, छत्रपति संभाजीनगर विभाग में 877, नागपुर विभाग में 257, नासिक विभाग में 254 और पुणे मंडल में 27 किसानों ने खुदकुशी की है।

किसान आत्महत्या न करे इसलिए लिए वसंतराव नाईक कृषि स्वावलंबन मिशन, कृषि समृद्धि योजना, महात्मा ज्योतिराव फुले किसान कर्ज मुक्ति योजना, एक रुपये में फसल बीमा योजना, नमो किसान महा सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये की मदद देती है। इसके अलावा बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, सूखा जैसी प्राकृतिक आपदा आने पर किसानों को अलग से मदद करती है। आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार को एक लाख रुपये देते हैं ताकि परिवार को उस वक्त राहत मिल सके।

First Published - January 3, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट