facebookmetapixel
स्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधनयूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोवडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बतायाGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटआपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेत

Maharashtra Budget: सरकार ने पेश किया लुभावना बजट, हर महीने महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये

सरकार ने सीएम लड़की बहन योजना भी शुरू की, जिसके तहत जुलाई 2024 से हर महीने महिलाओं को 1,500 रुपये दिए जाएंगे।

Last Updated- June 28, 2024 | 8:15 PM IST
Maharashtra Budget 2024

Maharashtra Budget 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य सरकार की तरफ अंतरिम बजट पेश किया। विधानसभा चुनाव से पहले पेश किए बजट में राज्य सरकार ने बजट (Budget) में कई लोकलुभावन की घोषणा की है। बजट में किसान, महिलाओं पर खास ध्यान रखा गया है। सरकार ने सबके विकास वाला बजट बताया तो विपक्ष ने इसे चुनावी बजट करार दिया।

घाटे का बजट

उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री अजित पवार ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6,12,293 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। वर्ष 2024-25 के बजट में कुल व्यय के लिए 6 लाख 12 हजार 293 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इसमें राजस्व संचय 4 लाख 99 हजार 463 करोड़ और राजस्व व्यय 5 लाख 19 हजार 514 करोड़ रुपये बताया गया।

राजस्व घाटा 20 हजार 51 करोड़ रुपए और राजकोषीय घाटा 1 लाख 10 हजार 355 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। विधानसभा में बजट पेश करते हुए अजित पवार ने कहा कि सरकार राज्य को एक अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रयास कर रही है।

महिलाओं के लिए खोला खजााना

सरकार ने सीएम लड़की बहन योजना भी शुरू की, जिसके तहत जुलाई 2024 से हर महीने महिलाओं को 1,500 रुपये दिए जाएंगे। बजट में इसके लिए सालाना 46 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट में राज्य भर में 10,000 महिलाओं को गुलाबी ई-रिक्शा देने की घोषणा की गई है। इस स्कीम के लिए 17 शहरों में ई-रिक्शा योजना के लिए 80 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

2024-25 के बजट में नई एम्बुलेंस और हर घर नल पहल के लिए भी प्रावधान शामिल हैं, जिसका उद्देश्य 21 लाख घरों को नल का पानी उपलब्ध कराना है। महाराष्ट्र सरकार ने आर्थिक रूप से दुर्बल परिवार की लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है।

राज्य की 2 लाख लड़कियों के लिए 2 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अजित पवार ने बताया कि सरकार हाल ही में घोषित सीएम अन्न सुरक्षा योजना के तहत 52.4 लाख घरों को सालाना 3 मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

मुंबई महानगरीय इलाके में सस्ता होगा डीजल -पेट्रोल

बजट में मुंबई महानगर क्षेत्र में ईंधन पर मूल्य वर्धित कर (VAT) में कटौती की घोषणा की गई। पवार ने कहा कि मुंबई रीजन के लिए डीजल पर टैक्स को 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी किया जा रहा है। इससे डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगी।

इसके अलावा मुंबई रीजन में पेट्रोल पर टैक्स को 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है। इससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर घट जाएंगी। इस कदम से राज्य के खजाने पर 200 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

राज्य विधानसभा और विधान परिषद द्वारा बजट पारित होने के बाद यह निर्णय एक जुलाई से लागू हो जाएगा। मुंबई में इस समय पेट्रोल 104.21 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है। वहीं, डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।

किसानों का खास ध्यान

बजट में किसानों के लिए बड़ी घोषणा की गई । महाराष्ट्र के 46 लाख 6 हजार किसानों की बिजली माफ करने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही वन्य प्राणियों के हमले में मृत व्यक्ति के परिवार को 25 लाख तक आर्थिक मदद की घोषणा की गई है।

सरकार महाराष्ट्र में कपास और सोयाबीन की फसल के लिए सभी किसानों को 5000 रुपये प्रति हेक्टेयर बोनस देगी। दूध उत्पादक किसानों को भी 5 रुपये प्रति लीटर बोनस मिलेगा। 43 लाख किसानों को सौर कृषि पम्प दिया जाएगा, इन्हें कृषि पम्प के लिए मुफ्त बिजली मिल सकेगी।

वारकरी विकास निगम का होगा गठन

सरकार ने वारकरियों के लिए मुफ्त चिकित्सा जांच और इलाज के साथ ही समुदाय के विकास के लिए वारकरी विकास निगम का गठन करने का ऐलान किया है। इसके अलावा पंढरपुर डिंडी के लिए 36 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें प्रत्येक डिंडी (तीर्थयात्रियों का समूह) को 20,000 रुपये मिलेंगे।

चुनावी बजट

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज के बजट को एक लाइन में कहें तो चादर लगी फटने, खैरात लगी बंटने । आज आप लड़ली बहिन योजना लेकर आए, लेकिन आप हमारे लड़कों के बारे में भी जरा सोचिए। आज राज्य में बहुत से युवा बेरोजगार हैं। राज्य के विकास और रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है। यह बजट केवल आगामी विधानसभा चुनावों के लिए है। अच्छे दिन कहां हैं, यह सब जुमला है। ज

यंत पाटिल ने इस बजट को लेकर कहा कि चुनाव के पहले कुछ वर्ग के लोगों को रिझाने के लिए सरकार ने अपना आखिरी दांव चला है। सरकार ने आज पेट्रोल, डीजल की कीमतों को कम किया है। हम इसका स्वागत करते हैं। बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं की गई हैं। लेकिन इतने पैसे आखिर कहां से आएंगे।

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह सोच समझकर बजट पेश किया गया है। बजट में जो भी घोषणाएं की गई हैं वह सब पूरी होगी। हम सबका साथ और सबका विकास की राह पर चल रहे हैं।

First Published - June 28, 2024 | 8:15 PM IST

संबंधित पोस्ट