महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में VIP नंबर लेना हुआ महंगा, ‘0001’ के लिए देने पड़ेंगे इतने लाख रुपये

नोटिफिकेशन के अनुसार चार पहिया वाहनों के लिए हाई प्रोफ़ाइल नंबर ‘0001’ की कीमत मौजूदा तीन लाख रुपये से बढ़कर पांच लाख रुपये हो जाएगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 02, 2024 | 8:43 AM IST

VIP Number Fees: महाराष्ट्र में वाहनों के लिए अपनी पसंद का या वीआईपी नंबर लेना अब महंगा हो गया है। दरअसल सरकार ने नए वाहनों के लिए वीआईपी नंबर के लिए ली जाने वाली फीस बढ़ा दी है।

बता दें कि मुंबई, पुणे और अन्य शहरों जैसे ज्यादा मांग वाले महाराष्ट्र के क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों के लिए सबसे लोकप्रिय ‘0001’ नंबर के लिए आपको अब छह लाख रुपये खर्च पड़ेंगे।

‘0001’ के लिए देने पड़ेंगे 6 लाख रुपये

परिवहन विभाग की 30 अगस्त की नोटिफिकेशन के अनुसार, चार पहिया वाहनों के लिए हाई प्रोफ़ाइल नंबर ‘0001’ की कीमत मौजूदा तीन लाख रुपये से बढ़कर पांच लाख रुपये हो जाएगी। इसके अलावा दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए यह फीस मौजूदा 50,000 रुपये के बजाय अब एक लाख रुपये होगी।

मुंबई, मुंबई उपनगरीय, पुणे, ठाणे, रायगढ़, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर और नासिक जैसे उच्च मांग वाले क्षेत्रों में ‘0001’ के लिए वीआईपी शुल्क छह लाख रुपये होगा, जबकि चार या अधिक पहियों वाले वाहनों के लिए यह चार लाख रुपये होगा।

First Published : September 2, 2024 | 8:43 AM IST