facebookmetapixel
New UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाहHUL Q2 Results FY26: हिंदुस्तान यूनिलीवर अक्टूबर में इस तारीख को जारी करेगा तिमाही नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसलाPMI Data: सितंबर में भारत का फ्लैश पीएमआई 61.9 पर, वृद्धि की रफ्तार में थोड़ी मंदी1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिकEPF balance transfer: बीमारी, शादी या पढ़ाई के लिए PF क्लेम हुआ सुपर फास्ट, ऐसे ट्रांसफर करें पैसाEuro Pratik Sales IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरAnand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्समुंबई वालों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत, जल्द शुरू होगी पॉड टैक्सी सर्विस

वित्त वर्ष 2024 हो रहा खत्म, अवकाश के बावजूद शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे मुंबई डिवीजन के सभी रजिस्ट्रार कार्यालय

वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक नियंत्रक ने सभी उप पंजीयक कार्यालयों को उक्त दिवस पर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है।

Last Updated- March 28, 2024 | 8:17 PM IST
Financial year 2024 is ending, despite holidays, all registrar offices of Mumbai division will remain open on Saturday and Sunday वित्त वर्ष 2024 हो रहा खत्म, अवकाश के बावजूद शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे मुंबई डिवीजन के सभी रजिस्ट्रार कार्यालय

शनिवार 30 मार्च और रविवार 31 मार्च को अवकाश के बावजूद मुंबई डिविजन के सभी पंजीयन कार्यालय ( रजिस्ट्रार ) खुले रहेगे और उनमें पूरा दिन काम होगा। मार्च महीने में रजिस्ट्रार कार्यालयों में लगने वाली भीड़ और सरकारी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

मुंबई डिवीजन के सभी उप-रजिस्ट्रार कार्यालय 29 से 31 मार्च 2024 तक सरकारी छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे। मुंबई डिवीजन के पंजीकरण उप महानिरीक्षक राजू थोटे ने बताया कि महाराष्ट्र स्टांप ड्यूटी (अभय योजना) से संबंधित कार्यों के लिए मार्च के मार्च महीने में उप-पंजीयक के कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी है।

वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक नियंत्रक ने सभी उप पंजीयक कार्यालयों को उक्त दिवस पर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है। वार्षिक बाजार मूल्य दर हर साल 1 अप्रैल से लागू होती है इसीलिए लोग 31 मार्च तक अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। इस बार 30 और 31 मार्च शनिवार और रविवार होने की वजह से छुट्टी का दिन था , जिसके कारण लोग परेशान हो रहे थे इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।

मुंबई के स्टांप कलेक्टर कृष्ण जाधव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुंबई शहर में स्टांप कलेक्टर और पंजीकरण कार्यालय 29 से 31 मार्च तक सरकारी छुट्टियों पर भी खुले रहेंगे, इसलिए नागरिकों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए ।

संपत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेजों के पंजीयन के लिए लोगों को असुविधा का सामना नही करना पड़े इसके लिए सभी पंजीयन कार्यालय वर्षान्त के अवकाश दिवसों 29 से 31 मार्च में भी खुले रहेंगे। ई-स्टाम्प काउंटर भी अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।

गौरतलब है कि 30 मार्च शनिवार और 31 मार्च को रविवार के दिन बैंक भी खुले रहने वाले हैं। लेकिन सभी बैंक नहीं खुले रहेंगे, सिर्फ वो बैंक ही खुलेंगे जहां टैक्स कलेक्शन का काम होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बैंकों को टैक्स जमा करने के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है।

First Published - March 28, 2024 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट