facebookmetapixel
यूक्रेन पर US-Russia वार्ता आगे बढ़ी, लेकिन समाधान अभी दूर: पुतिन के सलाहकार यूरी उशाकोवडॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, पहली बार 90 के पार; ट्रेड डील ने बढ़ाई चिंताIPO के बाद Meesho किस दिशा में जाएगा? कंपनी के को-फाउंडर संजीव कुमार ने सब कुछ बतायाGold silver price today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, सोना भी हुआ महंगा; चेक करें आज के रेटआपका FATCA अपडेट है या नहीं? सिर्फ एक गलती से आपकी SIP पर लगा सकता है ब्रेक!निवेशकों के लिए गोल्डन मौका! Birlasoft और Glenmark में दिख रहे रिटर्न के संकेतभारत में होंगे 400 एयरपोर्ट! सरकार का मेगा प्लान, ₹1.25 लाख करोड़ के निवेश की तैयारी में अदाणी ग्रुपटैक्स रिटर्न से लेकर PAN तक: दिसंबर में ये 3 बड़ी डेडलाइन जानना जरूरी3 बड़े IPO दांव लगाने के लिए खुले, किसका GMP सबसे दमदार; निवेशकों के लिए कहां है कमाई का मौका?Small-cap stock: रिकॉर्ड डेट का ऐलान और शेयर चमक उठा! कंपनी ने दिया 250% डिविडेंड

वित्त वर्ष 2024 हो रहा खत्म, अवकाश के बावजूद शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे मुंबई डिवीजन के सभी रजिस्ट्रार कार्यालय

वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक नियंत्रक ने सभी उप पंजीयक कार्यालयों को उक्त दिवस पर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है।

Last Updated- March 28, 2024 | 8:17 PM IST
Financial year 2024 is ending, despite holidays, all registrar offices of Mumbai division will remain open on Saturday and Sunday वित्त वर्ष 2024 हो रहा खत्म, अवकाश के बावजूद शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे मुंबई डिवीजन के सभी रजिस्ट्रार कार्यालय

शनिवार 30 मार्च और रविवार 31 मार्च को अवकाश के बावजूद मुंबई डिविजन के सभी पंजीयन कार्यालय ( रजिस्ट्रार ) खुले रहेगे और उनमें पूरा दिन काम होगा। मार्च महीने में रजिस्ट्रार कार्यालयों में लगने वाली भीड़ और सरकारी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

मुंबई डिवीजन के सभी उप-रजिस्ट्रार कार्यालय 29 से 31 मार्च 2024 तक सरकारी छुट्टियों के दौरान खुले रहेंगे। मुंबई डिवीजन के पंजीकरण उप महानिरीक्षक राजू थोटे ने बताया कि महाराष्ट्र स्टांप ड्यूटी (अभय योजना) से संबंधित कार्यों के लिए मार्च के मार्च महीने में उप-पंजीयक के कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी है।

वर्ष 2023-24 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए राज्य महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक नियंत्रक ने सभी उप पंजीयक कार्यालयों को उक्त दिवस पर कार्य जारी रखने का निर्देश दिया है। वार्षिक बाजार मूल्य दर हर साल 1 अप्रैल से लागू होती है इसीलिए लोग 31 मार्च तक अपना पंजीकरण करवा रहे हैं। इस बार 30 और 31 मार्च शनिवार और रविवार होने की वजह से छुट्टी का दिन था , जिसके कारण लोग परेशान हो रहे थे इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है।

मुंबई के स्टांप कलेक्टर कृष्ण जाधव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुंबई शहर में स्टांप कलेक्टर और पंजीकरण कार्यालय 29 से 31 मार्च तक सरकारी छुट्टियों पर भी खुले रहेंगे, इसलिए नागरिकों को इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए ।

संपत्ति के खरीदी बिक्री से संबंधित दस्तावेजों के पंजीयन के लिए लोगों को असुविधा का सामना नही करना पड़े इसके लिए सभी पंजीयन कार्यालय वर्षान्त के अवकाश दिवसों 29 से 31 मार्च में भी खुले रहेंगे। ई-स्टाम्प काउंटर भी अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे।

गौरतलब है कि 30 मार्च शनिवार और 31 मार्च को रविवार के दिन बैंक भी खुले रहने वाले हैं। लेकिन सभी बैंक नहीं खुले रहेंगे, सिर्फ वो बैंक ही खुलेंगे जहां टैक्स कलेक्शन का काम होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इन बैंकों को टैक्स जमा करने के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है।

First Published - March 28, 2024 | 8:17 PM IST

संबंधित पोस्ट