facebookmetapixel
SBI Q2 Results: भारत के सबसे बड़े बैंक SBI का मुनाफा 6% बढ़ा, शेयरों में तेजीTata Motors split: अब क्या करेंगे पैसिव फंड्स? बड़ा झटका या नया मौकाGroww IPO Day-1: दोपहर 12.15 बजे तक 20% सब्सक्राइब, रिटेल कोटा पूरा भरा; पैसे लगाएं या नहीं? GMP दे रहा खास संकेत₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! Vodafone Idea में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलभारत का BFSI सेक्टर 20 साल में 50 गुना बढ़ा, MCap ₹91 लाख करोड़ पर पहुंचाOpenAI का तोहफा! ChatGPT Go अब भारत में 1 साल तक के लिए फ्री, जानें कैसे उठाएं फायदाज्यादा म्युचुअल फंड रखने से घटेगा रिस्क या बढ़ेगा नुकसान? जानिए एक्सपर्ट्स की रायLife Certificate for Pensioners 2025: पेंशनधारक ध्यान दें! ये लोग नहीं कर सकते डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमाGold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में गिरावट, 1 लाख 21 हजार रुपए के नीचे; चांदी के भी फिसले दामSwiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?

महाराष्ट्र सरकार ने बदली फसल बीमा योजना, अब किसानों को मिलेगा सस्ता और पारदर्शी बीमा कवर

महाराष्ट्र सरकार ने फसल बीमा में अनियमितताओं के बाद नई योजना लागू की, जिससे किसानों को कम प्रीमियम पर बीमा कवर और पारदर्शी मुआवजा प्रक्रिया का लाभ मिलेगा।

Last Updated- July 15, 2025 | 8:08 PM IST
crop insurance
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

महाराष्ट्र सरकार ने पुरानी फसल बीमा योजना में संशोधन करके नई फसल बीमा योजना लागू की है। पुरानी योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है। फसल बीमा कंपनियों ने अभी तक 10,000 करोड़ रुपये तक का मुनाफा कमाया है, जबकि किसानों को उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं हुआ है। यह जानकारी कृषि मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे ने विधान परिषद में दी।

फसल बीमा के संबंध में सदस्य रणजीतसिंह मोहिते-पाटिल के प्रश्न और सदाभाऊ खोत ने उप-प्रश्न का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के कृषि मंत्री कोकाटे ने स्पष्ट किया कि 2016 से देश में खरीफ मौसम के दौरान फसल बीमा योजना लागू है। हालांकि, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और नागालैंड जैसे राज्यों ने इस योजना को लागू नहीं किया है, जबकि बिहार, पश्चिम बंगाल, गुजरात, झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों ने इस योजना को बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड ने एक रुपये में इस योजना को फिर से शुरू किया है, लेकिन वास्तव में किसानों को मुआवजा नहीं मिला है।

Also Read: मजबूत मार्जिन से बीमा कंपनियों के मुनाफे को दम, ULIP से परहेज और लागत नियंत्रण उपायों से मार्जिन में सुधार के आसार

अब तक, राज्य की फसल बीमा योजना में 50 प्रतिशत ट्रिगर केवल फसल कटाई के प्रयोगों पर आधारित थे। शेष ट्रिगर का उपयोग एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तंत्र द्वारा मुआवजे के लिए किया जाता था। हालांकि, यह पाया गया कि कई बीमा कंपनियों और कुछ CSC केंद्रों ने गड़बड़ी की थी। मंत्री कोकाटे ने यह भी बताया कि कंपनियों ने 10,000 करोड़ रुपये तक का मुनाफा कमाया है। उन्होंने एक नई योजना की आवश्यकता का भी समर्थन किया और सवाल उठाया कि अगर सरकार बीमा कंपनियों को इतना पैसा दे रही है , तो इसका इस्तेमाल सीधे किसानों के कृषि में पूंजी निवेश के लिए क्यों नहीं किया जाना चाहिए ?

नई योजना के तहत, किसानों को बेहद कम दर पर बीमा कवर दिया जाएगा। खरीफ के लिए 2 प्रतिशत, रबी के लिए 1.5 प्रतिशत और नई फसलों के लिए 5 प्रतिशत बीमा कवर लिया जाएगा। शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इस योजना में बीमा कंपनी बदलने के बजाय, नियमों का कड़ाई से पालन और एक पारदर्शी ट्रिगर प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान ट्रिगर को बदलना संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की फिलहाल अपनी बीमा कंपनी स्थापित करने की कोई योजना नहीं है।

First Published - July 15, 2025 | 8:08 PM IST

संबंधित पोस्ट