महाराष्ट्र

Maharashtra: विधान परिषद की चार सीटों पर 10 जून को होगा चुनाव

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- May 08, 2024 | 7:58 PM IST

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) की सरगर्मी के बीच निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की चार सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव कराने की घोषणा कर दी। राज्य की चार विधान परिषद सीटों पर 10 जून को मतदान होगा और मतगणना 13 जून को होगी।

विधान परिषद के मौजूदा सदस्यों (MLC) का छह साल का कार्यकाल सात जुलाई को समाप्त हो जाएगा। राज्य में जिन सीटों के लिए चुनाव होगा, उनमें मुंबई शिक्षक और मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।

इनका प्रतिनिधित्व वर्तमान में कपिल पाटिल (लोक भारती)-मुंबई शिक्षक और विलास पोटनीस (शिवसेना (यूबीटी)-मुंबई स्नातक द्वारा किया जाता है।

इसके अलावा कोंकण संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निरंजन डावखरे करते हैं, जबकि नाशिक संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किशोर दराडे करते हैं।

निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 22 मई है। नामांकन पत्र की जांच 24 मई को होगी, जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 27 मई है। 10 जून को मतदान और 13 जून को मतगणना होगी ।

First Published : May 8, 2024 | 7:58 PM IST