facebookmetapixel
Housing Sale: भारत के टॉप 9 शहरों में Q3 2025 में हाउसिंग सेल्स में 4% की गिरावटअमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को दोबारा हासिल करना क्यों चाहते हैं?Corporate Actions This Week: इस हफ्ते बाजार में डिविडेंड-बोनस-स्प्लिट की बारिश, निवेशकों की बल्ले-बल्ले!IT शेयरों पर H-1B वीजा का असर, 3–5% तक गिरावट का अनुमान; खरीदें, बेंचे या होल्ड करें?नवरात्रि पर कार-बाइक कंपनियों ने घटाए दाम, खरीदारों के लिए खुशखबरीAdani Power, नजारा टेक समेत चार कंपनियां इस हफ्ते करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों को मिलेगा फायदाआधार कार्ड बनवाते समय भूल से भी न करें ये काम, वरना जेल और जुर्माना तयतेज रफ्तार ट्रेन से नई उड़ान, 60 लाख करोड़ की आमदनी से देश की विकास रफ्तार होगी दोगुनीFPI की बिकवाली जारी, सितंबर में अब तक शेयरों से 7,945 करोड़ रुपये निकालेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार पर H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी, GST राहत और ट्रेड वार्ता का दिखेगा असर

महाराष्ट्र में मनोज जरांगे के विवादित बयान पर विधानसभा अध्यक्ष ने दिए SIT जांच के निर्देश

भाजपा विधायक आशीष शेलार ने विधानसभा में विवादित बयान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हिंसा भड़काने के लिए उकसाने वाली भाषा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।

Last Updated- February 27, 2024 | 7:29 PM IST
Maratha vs OBC on Maratha reservation notification, Manoj Jarange warns government to start fast मराठा आरक्षण अधिसूचना पर मराठा बनाम OBC, मनोज जरांगे ने सरकार को दी अनशन शुरू करने की चेतावनी
Representative Image

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे पाटिल मराठाओं के हक के लिए लगातार सरकार को निशाना बना रहे हैं। वे भाजपा नेताओं, विशेषकर उपमुख्यमंत्री के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सरकार को उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस के खिलाफ मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे की विवादास्पद टिप्पणी पर एसआईटी गठित कर व्यापक जांच करने का निर्देश दिया।

जरांगे के बिगड़े बोल का मुद्दा आज विधानसभा में भाजपा विधायकों ने उठाया। भाजपा विधायक आशीष शेलार ने विधानसभा में विवादित बयान का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘हिंसा भड़काने के लिए उकसाने वाली भाषा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है। हम जरांगे की मांगों का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन फडणवीस के खिलाफ उनकी धमकी भरी टिप्पणियों के आलोचक हैं। विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर ने सरकार को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर विस्तृत जांच कराने का निर्देश दिया।’

सदन में फडणवीस ने कहा कि उन्हें जरांगे से कोई शिकायत नहीं है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईटी जांच करेगी कि वह किसकी भाषा बोल रहे हैं। जरांगे ने भले ही मेरे खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हों। लेकिन पूरा मराठा समुदाय मेरा समर्थन करता है।

जरांगे की एसआईटी जांच पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी के विधायक जरांगे के पीछे पड़े हैं, लेकिन देखें कि मनोज जरांगे ने राज्य सरकार पर किस तरह के आरोप लगाए हैं। पहले हमने कहा था कि इस मामले की जरूरत है इसे जल्द से जल्द हल किया जाए क्योंकि इससे महाराष्ट्र की छवि खराब हो रही है ।

एसआईटी गठित किए जाने पर मनोज जरांगे ने कहा, ‘अगर भाजपा सत्ता में लौटना चाहते हैं, तो उन्हें मुझे किसी चीज में फंसाना होगा। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे मुझे कहां ले जाते हैं, मुझे किसी का समर्थन या वित्तीय समर्थन नहीं है। मेरी जाति मेरी आदर्श है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या जांच की जाएगी, मैं बेदाग रहूंगा।’

जरांगे ने गहन जांच की मांग करते हुए कहा कि उन्हें पिछले साल अंतरवाली सरती गांव में हुई हिंसा की भी जांच करनी चाहिए कि सबसे पहले किसने हमला किया। उन्हें इस बात की जांच करनी चाहिए कि प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज का आदेश किसने दिया था। अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो छह करोड़ मराठा मेरे पीछे आएंगे।

उधर महाराष्ट्र विधान परिषद में भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने जरांगे की उपमुख्यमंत्री फडणवीस के खिलाफ आक्रामक टिप्पणियों पर नाराजगी जताई और इसके लिए शरद पवार को दोषी ठहराने की मांग की। विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा हो गया और सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।

भाजपा विधायक दरेकर ने राज्य विधानमंडल के उच्च सदन में यह मुद्दा उठाया।

उन्होंने दावा किया कि शरद पवार, जालना विधायक राजेश टोपे और रोहित पवार सहित राकांपा-शरदचंद्र पवार नेताओं ने जरांगे के साथ बैठक की और सुनिश्चित किया कि कार्यकर्ता राज्य में अशांति पैदा करें।

First Published - February 27, 2024 | 7:29 PM IST

संबंधित पोस्ट