भारत

Mahakumbh Fire: बहुत दुखद! सिलेंडर में धमाके से महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने की घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 19, 2025 | 7:12 PM IST

Mahakumbh Fire: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई, जिसने 18 तंबुओं को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की है।

महाकुंभ नगर के अखाड़ा पुलिस थाना के प्रभारी भास्कर मिश्रा ने बताया, ‘‘महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में दो एलपीजी सिलेंडर फट गए, जिससे शिविरों में भीषण आग लग गई। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ कुंभ मेला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने 18 तंबुओं को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं।

महाकुंभ 2025 के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से जारी पोस्ट में कहा गया, ‘‘बहुत दुखद! महाकुंभ में आग की घटना ने सभी को झकझोर दिया है। प्रशासन तत्काल राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित कर रहा है। हम सभी की सुरक्षा के लिए मां गंगा से प्रार्थना करते हैं।’’

Also read: भारत में प्राइवेट सेक्टर में निवेश का सबसे बेहतर माहौल, मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर में बढ़ेंगी नौकरियां: CII सर्वे

सोशल मीडिया मंच से एक वीडियो क्लिप भी साझा किया गया है, जिसमें प्रभावित क्षेत्र से काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। महाकुंभ 2025 की शुरुआत 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा से हुई और यह 26 फरवरी तक चलेगा। शनिवार तक उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 7.72 करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक संगम में पवित्र डुबकी लगाई है। अधिकारियों ने बताया कि अकेले रविवार (आज) को ही 46.95 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

 

 

 

First Published : January 19, 2025 | 6:24 PM IST