File Photo: Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार 13 जुलाई को मुंबई में उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें मध्य प्रदेश में निवेश करने के लिए आमंत्रित करेंगे। इस अवसर पर यादव और शीर्ष उद्योगपतियों के बीच वन टु वन बैठक आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह उद्योगपतियों को निवेश के अवसरों और संभावनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के प्रमुख उद्योगपति भी राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और विकास की संभावनाओं पर अपना नजरिया साझा करेंगे।
भोपाल में होगी जीआईएस 2025
प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यानी जीआईएस फरवरी 2025 में भोपाल में आयोजित की जानी है। इससे पहले इसे इंदौर में आयोजित किया जाता रहा है। इस समिट का उद्देश्य निवेशकों को राज्य की कारोबारी संभावाओं, संसाधनों और अनुकूल औद्योगिक वातावरण से अवगत कराना है ताकि वे यहां निवेश के फायदों से अवगत हो सकें।
जीआईएस को ध्यान में रखते हुए ही प्रदेश का औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग देश के अलग-अलग शहरों में इंटरेक्टिव सेशन आयोजित कर रहा है। मुंबई का आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा है।
आरआईसी 2024 का आयोजन जबलपुर में
प्रदेश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए आगामी 20 जुलाई को जबलपुर में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जाना है। इस सम्मेलन का उद्देश्य राज्य में लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की उन्नति को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विभिन्न उद्योगों में निवेश को आमंत्रित किया जाएगा। कान्क्लेव में बायर-सेलर मीट, वन टु वन मीटिंग के अलावा थीम आधारित सेशन भी आयोजित किए जाएंगे।