मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को ‘पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा’ और ‘पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा’ के रूप में दो हवाई सेवाओं की शुरुआत की। इनका लक्ष्य प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
राजधानी भोपाल में आयोजित एक समारोह में इन सेवाओं की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री यादव ने कहा, ‘हमारा प्रयास है प्रदेश के सभी जिलों में हवाई पट्टी विकसित करने तथा अंतरराज्यीय विमानन सेवाओं का विस्तार करने की।’
उन्होंने कहा कि इन सेवाओं के आरंभ होने से इंदौर और महाकालेश्वर तथा ओंकारेश्वर के बीच सीधा हवाई संपर्क कायम हो सकेगा। हवाई सेवा के बाद दतिया, ओरछा और मैहर आदि जगहों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
प्रदेश के पर्यटन और धार्मिक न्यास मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि इन सेवाओं के तहत दो दोहरे इंजन वाले विमान, एक दो इंजर वाला हेलीकॉप्टर तथा दो एक इंजन वाले हेलीकॉप्टर सेवा में लाए जाएंगे।
पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव तथा मध्य प्रदेश पर्यटन के प्रबंध निदेशक शिव शेखर शुक्ला ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘इन सेवाओं को लेकर फ्लाईओला के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं। अनुबंध के मुताबिक यह सेवा प्रदाता कंपनी उड़ान मार्गों के निर्धारण, टिकट काउंटर की स्थापना, स्थानीय कर्मचारियों के चयन और प्रशिक्षण का काम करेगी।’ दो महीने के भीतर इसे पूरा करने के बाद नियमित सेवाओं का संचालन शुरू किया जा सकेगा।