मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के वंचित और गरीब वर्गों के हित में कई घोषणाएं कीं। राजधानी के लाला परेड मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उन्होंने कहा कि पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की गारंटी देने वाली आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाया जाएगा और इसमें अधिक से अधिक परिवारों को शामिल किया जाएगा। एक अन्य महत्वपूर्ण घोषणा में उन्होंने ‘मुख्यमंत्री जन आवास योजना’ शुरू करने की घोषणा भी की।
चौहान ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके नाम प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस ऐप में शामिल नहीं हो सके हैं उन्हें मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत घर बनाकर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : 10 साल का हिसाब…विपक्ष पर पॉलिटिकल स्ट्राइक, 90 मिनट के भाषण में PM Modi ने दिखाया नए भारत का विज़न
इस अवसर पर अपने कार्यकाल की सफलताएं गिनाते हुए उन्होंने कहा किएक समय मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य माना जाता था लेकिन आज प्रदेश की तस्वीर बदल चुकी है। उन्होंने मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था का आकार 45 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने और एक करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के नए संकल्प भी व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि उत्पादन को बढ़ाकर 10 करोड़ मीट्रिक टन करने तथा प्रदेश की प्रतिव्यक्ति आय को दोगुना करने का संकल्प भी जताया।
मुख्यमंत्री ने शासकीय नौकरियों में नई भर्तियों के साथ स्वरोजगार की कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी 22 अगस्त से युवाओं के उज्ज्वल भविष्रू के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना भी लॉन्च कर दी जाएगी।
इसके तहत युवा काम भी सीखेंगे और उन्हें प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों के 25 हजार रिक्त पदों को भरने और 6,000 सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत समेत प्रदेश के विकास से जुड़े कई संकल्प भी जनता के सामने किए।
यह भी पढ़ें : PM Modi Speech Today: देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 25 हजार करेंगे- प्रधानमंत्री मोदी