मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़

23 अक्टूबर को रीवा में होगी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, 999 रुपये में भोपाल तक सकेंगे हवाई सफर: CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री ने कहा, यह इंडस्ट्री कॉन्क्लेव क्षेत्र में उद्योग-व्यापार, पर्यटन और कृषि क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाली साबित होगी और रोजगार के अवसर तैयार होंगे।

Published by
संदीप कुमार   
Last Updated- October 20, 2024 | 8:16 PM IST

मध्य प्रदेश में आयोजित हो रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का पांचवा चरण 23 अक्टूबर को प्रदेश के रीवा जिले में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र को औद्योगिक रूप से विकसित बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह इंडस्ट्री कॉन्क्लेव क्षेत्र में उद्योग-व्यापार, पर्यटन और कृषि क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाली साबित होगी और रोजगार के नए अवसर तैयार होंगे।

रविवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा हवाई अड्‌डे का वर्चुअल लोकार्पण किया। रीवा में हवाई अड्‌डा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के आम आदमी को हवाई यात्रा सुलभ कराने के सपने को पूरा करने के लिए अगले एक महीने तक रीवा से राजधानी भोपाल तक की हवाई यात्रा का टिकट 999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

प्रदेश सरकार रीवा में एक बिज़नेस प्रमोशन सेंटर की स्थापना कर रही है जिससे कॉन्क्लेव में आने वालों को सुविधा हो सके। यहां 16 से अधिक सरकारी और निजी विभाग अपने उत्पादों, सेवाओं और नीतियों को उद्योगपतियों के समक्ष पेश करेंगे। कॉन्क्लेव की नोडल एजेंसी मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम है। वह निवेशकों को कारोबारी सुगमता की पहल के तहत सरलीकृत प्रक्रियाओं की सुविधा प्रदान करेगी।

मध्य प्रदेश का रीवा जिला और उसके आसपास का क्षेत्र पूरे देश में अपने सीमेंट उत्पादन के लिए जाना जाता है। रीवा, सीधी और सतना जिलों में बड़े सीमेंट संयंत्र स्थित हैं। रीवा जिले की ‘सुपारी कला’ को दुनिया में अलग स्थान प्राप्त है। अब गुम होती इस कला के हुनरमंद सुपारी पर और सुपारी से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करते हैं और उनका निर्यात करते हैं। रीवा जिले में स्थित व्हाइट टाइगर सफारी और विंध्य के तीन नैशनल पार्क उसे देश के पर्यटन मानचित्र पर भी अहम स्थान दिलाते हैं।

First Published : October 20, 2024 | 8:10 PM IST