Photo: MPIDC
मध्य प्रदेश के धार जिले में देश का सबसे बड़ा पीएम मित्र (मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल) पार्क स्थापित हो रहा है। यह पार्क मध्य प्रदेश के वस्त्र क्षेत्र और औद्योगिक परिदृश्य को पूरी तरह बदलने की क्षमता रखता है। इस पार्क में निवेश के अवसरों पर चर्चा के लिए 3 सितंबर को नई दिल्ली में एक इंटरैक्टिव सेशन आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारत की वस्त्र क्षेत्र में बढ़ती वैश्विक भूमिका और पीएम मित्र पार्कों के महत्व पर प्रकाश डालेंगे। वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव विशेष संबोधन देंगे और प्रमुख उद्योगपतियों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात करके निवेश प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे।
इस बारे में मुख्यमंत्री यादव ने कहा, “पीएम मित्र पार्क मध्य प्रदेश को ‘फार्म टू फैशन’ मूल्य श्रृंखला में अग्रणी बनाएगा। यह पार्क निवेश और रोजगार का केंद्र बनेगा और ‘मेड इन एमपी – वियर अक्रॉस द वर्ल्ड’ की परिकल्पना को साकार करेगा।”
Also Read: मध्य प्रदेश बनेगा महत्वपूर्ण खनिजों का केंद्र, चीन पर निर्भरता घटाने में करेगा मदद : मोहन यादव
धार जिले में प्रस्तावित यह पार्क 2,158 एकड़ औद्योगिक भूमि पर विकसित किया जा रहा है। निवेशकों को केंद्र और राज्य सरकार की आकर्षक प्रोत्साहन नीतियों का लाभ मिलेगा। यहां निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए भूमि केवल 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर पर उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा विकास शुल्क 120 रुपये प्रति वर्ग फुट, बिजली 4.5 रुपये प्रति यूनिट, और पानी की उपलब्धता का शुल्क 25 रुपये प्रति किलोलीटर रखा गया है।
हैन्स ब्रांड्स, पीवीएच कॉर्प, प्यूमा और मदर केयर जैसे कई अग्रणी वैश्विक ब्रांडों ने मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल कारोबार में निवेश करने में रुचि दिखाई है। बायर सोर्सिंग लीडर्स (बीएसएल) के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जिसके माध्यम से डिजाइन, लॉजिस्टिक्स और कौशल विकास को इस व्यवस्था के साथ जोड़ा जाना प्रस्तावित है।