Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी को पंजाब में तगड़ा झटका लगा है। उसके जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल बुधवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। लोक सभा में आप के इकलौते सांसद रिंकू को पार्टी ने इस बार भी इसी सीट से मैदान में उतारा था।
आप पर लोगों के वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाते हुए रिंकू ने दावा किया कि पंजाब में सत्ताधारी पार्टी विकास कार्यों में उनका सहयोग नहीं कर रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि केंद्र सरकार ने देश में विकास का माहौल कायम किया है।
उन्होंने कहा, ‘देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है जबकि पंजाब को पीछे धकेल दिया गया है। सांसद के तौर पर मुझे प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का काम देखने का मौका मिला। मैं उनसे बहुत अधिक प्रभावित हुआ।’
रिंकू पिछले साल ही जालंधर सीट से उपचुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का हाथ छोड़ कर आप में शामिल हुए थे। उन्हें गलत व्यवहार के कारण पिछले साल अगस्त में लोक सभा से निलंबित कर दिया गया था। इस बीच आप विधायक शीतल अंगुराल ने भाजपा का दामन थामते हुए कहा, ‘अब आप की पोल खोलने का समय आ गया है।
सत्ताधारी पार्टी ने पंजाब के लोगों से झूठ बोला था। मैं शीघ्र ही ऑपरेशन लोटस से संबंधित सबूत सामने लाऊंगा।’
आप के लिए पंजाब से दोहरे झटके की खबर ऐसे समय आई है जब पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। पंजाब में आप के प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने आरोप लगाया कि रिंकू ने पार्टी और जालंधर के लोगों को धोखा दिया है।