प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होते ही अयोध्या के राम मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार मध्याह्न तक करीब ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और इतने ही लोग दर्शन के इंतजार में हैं। भीड़ को देखते हुए मंदिर के पट एक घंटे पहले ही खोलने पड़े।
मंदिर दर्शन के लिए जबरदस्त उत्साह और सैलाब उमड़ते देख मुख्य पुजारी सत्येद्र दास और मुख्यमंत्री तक को अपील कर लोगों से संयम बरतने और आराम से आने को कहना पड़ा है। भारी भीड़ उमड़ने और अयोध्या में लंबी-लंबी कतार लगने की खबरों के बीच मंगलवार दोपहर बाद खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे।
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और महानिदेशक प्रशांत कुमार बैठक में मौजूद रहे। अयोध्या प्रशासन के आला अधिकारी भी बैठक में मौजूद थे।
बैठक में मुख्यमंत्री ने व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए और मंदिर परिसर का हेलीकॉप्टर से जायजा लिया साथ ही सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस बीच, जिला प्रशासन ने अपील की कि भक्त हड़बड़ाहट में अयोध्या न आएं। 10-15 दिन बाद अयोध्या आएं और आराम से दर्शन करें।
अयोध्या जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार अपराह्न दो बजे तक ढाई लाख लोगों ने राम मंदिर में दर्शन कर लिए थे। भीड़ को काबू करने के लिए मंदिर परिसर में 8 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है।