मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नैशनल पार्क (Kuno National Park) में मादा चीता सियाया ने चार बच्चों को जन्म दिया है। केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी साझा करते हुए प्रोजेक्ट चीता टीम को बधाई दी।
उन्होंने लिखा, ‘अमृत काल में वन्य संरक्षण के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक घटना। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक मादा ने चार बच्चों को जन्म दिया है।’
दो दिन पहले ही नामीबिया से लाए गए चीतों में से एक मादा चीता साशा की किडनी के संक्रमण से मौत हो गई थी।
पिछले वर्ष 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को कूनो अभयारण्य में छोड़ा गया था। हाल ही में 12 और चीतों को दक्षिण अफ्रीका से कूनो लाया गया था। इन नन्हे चीतों के आगमन के साथ ही कूनो में चीतों की कुल संख्या बढ़कर 23 हो गई है।