भारत

केजरीवाल ने कहा, सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट से दिल्ली बाहर

Published by
भाषा
Last Updated- February 16, 2023 | 1:01 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया में आई एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में नहीं है।

उन्होंने ट्विटर पर मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘लंबे समय बाद दिल्ली दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल नहीं हुई है। दिल्लीवासियों का प्रयास धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से रंग ला रहा है। बधाई दिल्लीवासी। लेकिन हमें अब भी लंबा रास्ता तय करना है। हमें दुनिया के सबसे अधिक स्वच्छ शहरों में शामिल होना है।’’

रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर, मुंबई और काबुल दुनिया में शीर्ष तीन सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में शामिल हैं। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 2016 के 135 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से घटकर 2022 में 97 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया जो पांच साल में 28 प्रतिशत कम है। पीएम 10 का स्तर भी 2016 के 291 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से घटकर 2022 में 211 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर हो गया जो 27 प्रतिशत कम है।

First Published : February 16, 2023 | 1:01 PM IST