facebookmetapixel
H1B visa fee: ‘स्टेटस’ बदलवाने पर नहीं लगेगा शुल्कसाने ताकाइची जापान की पहली महिला पीएम, शिगेरु इशिबा का स्थान लियासंवत 2081 में व्यापार पर टकराव से रुपये पर आया दबाव, 4.36% तक टूटासंवत 2082 में दर कटौती और व्यापार वार्ता से तय होगी रुपये व बॉन्ड की चालसरकार के उपायों से बल, बैंकों के ऋण वितरण में दूसरी छमाही में दिखेगी रफ्तारदीवाली पर बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, स्वदेशी वस्तुओं की मांग ज्यादामुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स व निफ्टी लगातार 8वें साल लाभ में रहे, आगे भी तेजी के आसारकारोबार में अस्थायी रुकावट का अर्थ कारोबारी गतिवि​धि बंद होना नहीं: सुप्रीम कोर्टएचसीएलटेक बनी सबसे तेजी से बढ़ने वाली आईटी सेवा कंपनी, दूसरी तिमाही में 4.6% वृद्धि दर्ज कीस्काई एयर को ड्रोन के जरिये 3 लाख ऑर्डर डिलिवरी की उम्मीद

अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस 2025: वैश्विक खुशहाली रैंकिंग में भारत की स्थिति चिंताजनक

संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल जारी होने वाली खुशहाली रिपोर्ट में भारत 126वें स्थान पर; फिनलैंड पहले और अमेरिका दूसरे स्थान पर, भारत के पड़ोसी देशों में पाकिस्तान, नेपाल की रैं

Last Updated- March 19, 2025 | 11:03 PM IST
International Day of Happiness 2025

विश्व में हर साल 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय खुशी दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महा सभा ने जुलाई 2012 में भूटान के प्रस्ताव पर सार्वभौमिक लक्ष्यों के रूप में खुशी और कल्याण की उपयोगिता को मान्यता देते हुए इस दिवस की शुरुआत की थी। इस अवसर पर विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2025 भी जारी की जाएगी। इस संदर्भ में यह जानना महत्त्वपूर्ण है कि खुशहाली के मामले में वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति क्या है।

पिछले साल की खुशहाली रिपोर्ट में 143 देशों में भारत 126वें नंबर पर था और खुशहाली स्कोर 4.054 आंका गया था जो अन्य ब्रिक्स देशों की अपेक्षा काफी कम था। इस सूची में फिनलैंड 7.741 स्कोर के साथ शीर्ष पर रहा जबकि 6.725 स्कोर के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर आया।

चौंकाने वाली बात यह रही कि पिछले साल की सूची में 4.657 स्कोर के साथ पाकिस्तान 108वें स्थान पर था। नेपाल 93वें, म्यांमार 118वें स्थान पर रहा, जिनका स्कोर भी क्रमश: 5.158 और 4.354 दर्ज किया गया। हालांकि खुशहाली सूचकांक में अन्य पड़ोसी देशों में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की स्थिति भारत के मुकाबले बहुत खराब दर्शायी गई थी। वर्ष 2023 के खुशहाली सूचकांक में भी भारत का स्थान 137 देशों में 126वां था।

किसी भी देश का खुशहाली स्कोर या व्यक्तिगत कल्याण पैमाना गैलप वर्ल्ड पोल (जीडब्ल्यूपी) में जीवन गुणवत्ता मूल्यांकन के प्रश्नों में राष्ट्रीय औसत प्रतिक्रिया पर आधारित होता है। इसमें उत्तरदाताओं से सीढ़ी की छवि के माध्यम से अपने वर्तमान जीवन का समग्र रूप से मूल्यांकन करने के लिए कहा जाता है, जिसमें उनके सर्वोत्तम संभव जीवन को 10 और सबसे खराब संभव जीवन को 0 के रूप में वर्णित किया जाता है। खुशहाली रैंकिंग लोगों के जीवन मूल्यांकन के तीन वर्षों के औसत पर तैयार की जाती है।

First Published - March 19, 2025 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट