facebookmetapixel
SME शेयर मामले में 26 लोगों पर सेबी की पाबंदी, ₹1.85 करोड़ का जुर्माना लगायाRupee vs Dollar: कंपनियों की डॉलर मांग से रुपये में कमजोरी, 89.97 प्रति डॉलर पर बंदGold-Silver Price: 2026 में सोने की मजबूत शुरुआत, रिकॉर्ड तेजी के बाद चांदी फिसलीतंबाकू कंपनियों पर नए टैक्स की चोट, आईटीसी और गॉडफ्रे फिलिप्स के शेयरों में भारी गिरावटम्युचुअल फंड AUM ग्रोथ लगातार तीसरे साल भी 20% से ऊपर रहने की संभावना2025 में भारती ग्रुप का MCap सबसे ज्यादा बढ़ा, परिवार की अगुआई वाला देश का तीसरा सबसे बड़ा कारोबारी घराना बनावित्त मंत्रालय का बड़ा कदम: तंबाकू-सिगरेट पर 1 फरवरी से बढ़ेगा शुल्कAuto Sales December: कारों की बिक्री ने भरा फर्राटा, ऑटो कंपनियों ने बेच डालें 4 लाख से ज्यादा वाहनकंपस इंडिया अब ट्रैवल रिटेल में तलाश रही मौके, GCC पर बरकरार रहेगा फोकसलैब में तैयार हीरे की बढ़ रही चमक, टाइटन की एंट्री और बढ़ती फंडिंग से सेक्टर को मिला बड़ा बूस्ट

भारतीय रेलवे का अनोखा चैलेंज, डिजाइन बनाइए और जीतिए ₹5 लाख का इनाम, जानें कैसे करें अप्लाई

देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगी डिजिटल क्लॉक अब जल्द ही बदलेगी और इसके लिए रेलवे ने राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिजाइन प्रतियोगिता (National Digital Clock Design Contest) शुरू की है।

Last Updated- May 02, 2025 | 1:58 PM IST
Indian railways
Representative Image

अगर आप डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं और कुछ नया करना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगी डिजिटल क्लॉक अब जल्द ही बदलेगी और इसके लिए रेलवे ने राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिजाइन प्रतियोगिता (National Digital Clock Design Contest) शुरू की है। विजेता को 5 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।

किसे मिलेगा मौका?

इस प्रतियोगिता में प्रोफेशनल डिजाइनर, कॉलेज स्टूडेंट्स और स्कूल स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। हर वर्ग में अलग-अलग कैटेगरी रखी गई है, जिससे हर किसी को जीतने का बराबर मौका मिलेगा।

डिज़ाइन भेजने की आखिरी तारीख क्या है और क्या मिलेगा इनाम में?

अगर आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि डिज़ाइन भेजने की तारीख 1 मई से 31 मई 2025 तक तय की गई है। आप इस दौरान कभी भी अपनी डिज़ाइन भेज सकते हैं। अच्छी बात यह है कि एक प्रतिभागी एक से ज्यादा डिज़ाइन भी भेज सकता है।

अब बात इनाम की करें तो:

  • मुख्य पुरस्कार ₹5 लाख तक दिया जाएगा।
  • वहीं, हर कैटेगरी में ₹50,000 का सांत्वना पुरस्कार भी रखा गया है।

कैसे करें अप्लाई?

रेलवे ने सोशल मीडिया पर लिखा है: “भारतीय रेल के साथ समय को दीजिए नई पहचान!” तो अगर आपके पास एक बेहतरीन आइडिया है, तो देर न करें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं।

डिज़ाइन भेजने के लिए ईमेल पता है: contest.pr@rb.railnet.gov.in

TOI की रिपोर्ट के मुताबित, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जमा किए गए सभी डिज़ाइन मौलिक होने चाहिए और किसी भी प्रकार के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में भागीदारी की जा सकती है — स्कूल, कॉलेज और प्रोफेशनल वर्ग। स्कूल श्रेणी में कक्षा 12 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए वैध स्कूल पहचान पत्र अनिवार्य होगा। कॉलेज श्रेणी केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में नामांकित छात्रों के लिए है। वहीं, प्रोफेशनल श्रेणी अन्य सभी प्रतिभागियों के लिए निर्धारित की गई है।

रेलवे बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों से मूल और स्वनिर्मित डिज़ाइन भेजने की अपील की है।

First Published - May 2, 2025 | 1:51 PM IST

संबंधित पोस्ट