अगर आप डिजाइनिंग में रुचि रखते हैं और कुछ नया करना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे (Indian Railways) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। देशभर के रेलवे स्टेशनों पर लगी डिजिटल क्लॉक अब जल्द ही बदलेगी और इसके लिए रेलवे ने राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिजाइन प्रतियोगिता (National Digital Clock Design Contest) शुरू की है। विजेता को 5 लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में प्रोफेशनल डिजाइनर, कॉलेज स्टूडेंट्स और स्कूल स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं। हर वर्ग में अलग-अलग कैटेगरी रखी गई है, जिससे हर किसी को जीतने का बराबर मौका मिलेगा।
डिज़ाइन भेजने की आखिरी तारीख क्या है और क्या मिलेगा इनाम में?
अगर आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो ध्यान दें कि डिज़ाइन भेजने की तारीख 1 मई से 31 मई 2025 तक तय की गई है। आप इस दौरान कभी भी अपनी डिज़ाइन भेज सकते हैं। अच्छी बात यह है कि एक प्रतिभागी एक से ज्यादा डिज़ाइन भी भेज सकता है।
अब बात इनाम की करें तो:
रेलवे ने सोशल मीडिया पर लिखा है: “भारतीय रेल के साथ समय को दीजिए नई पहचान!” तो अगर आपके पास एक बेहतरीन आइडिया है, तो देर न करें और इस सुनहरे मौके का फायदा उठाएं।
डिज़ाइन भेजने के लिए ईमेल पता है: contest.pr@rb.railnet.gov.in
भारतीय रेल के साथ समय को दीजिए नई पहचान!
राष्ट्रीय डिजिटल घड़ी डिज़ाइन प्रतियोगिता में लीजिए हिस्सा और जीतिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार।
यहां भेजें अपनी एंट्री: contest.pr@rb.railnet.gov.in pic.twitter.com/3W9sjYd8DE— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 2, 2025
TOI की रिपोर्ट के मुताबित, रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में जमा किए गए सभी डिज़ाइन मौलिक होने चाहिए और किसी भी प्रकार के कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में तीन श्रेणियों में भागीदारी की जा सकती है — स्कूल, कॉलेज और प्रोफेशनल वर्ग। स्कूल श्रेणी में कक्षा 12 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए वैध स्कूल पहचान पत्र अनिवार्य होगा। कॉलेज श्रेणी केवल मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या कॉलेजों में नामांकित छात्रों के लिए है। वहीं, प्रोफेशनल श्रेणी अन्य सभी प्रतिभागियों के लिए निर्धारित की गई है।
रेलवे बोर्ड ने सभी प्रतिभागियों से मूल और स्वनिर्मित डिज़ाइन भेजने की अपील की है।