केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को बताया कि पिछले तीन साल में भारतीय गैर सरकारी संगठनों (NGO) को कुल 2,430.84 करोड़ रुपये का विदेशी फंड मिला है। उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
राय ने कहा 2021-22 में भारतीय NGO को 905.50 करोड़ रुपये; 2020-21 में 798.18 करोड़ रुपये और 2019-20 में 727.16 करोड़ रुपये का विदेशी फंड मिला। उन्होंने कहा कि 10 मार्च 2023 तक 16,383 गैर-सरकारी संगठनों का FCRA पंजीकरण प्रमाणपत्र वैध है जिनमें से 14,966 संगठनों ने विदेशी चंदा (विनियमन) अधिनियम (FCRA) के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अनिवार्य वार्षिक रिटर्न पेश किया है।
राय ने कहा कि FCRA पंजीकृत संगठनों द्वारा विदेशी चंदों के दुरुपयोग के संबंध में पूर्व में कुछ शिकायतें मिली थीं और ऐसी शिकायतों को अधिनियम के प्रावधानों और उसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार निपटाया जाता है।