facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

भारत ने परमाणु संघर्ष के खतरे को किया खारिज, कहा- पूरी कार्रवाई पारंपरिक हथियारों तक सीमित

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से पारंपरिक हथियारों तक सीमित थी।

Last Updated- May 13, 2025 | 11:24 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से लगी सीमा से 100 किलोमीटर की दूरी पर आदमपुर एयरबेस पर

भारत ने आज इस बात पर जोर दिया कि उसकी ओर से की गई सैन्य कार्रवाई में पूरी तरह से पारंपरिक ह​थियारों का ही इस्तेमाल किया गया था। साथ ही भारत ने परमाणु संघर्ष छिड़ने के खतरे की अटकलों को खारिज कर दिया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी परमाणु संघर्ष टालने का दावा किया था। भारत ने यह भी कहा कि 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक उभरती सैन्य स्थिति पर अमेरिका के साथ हुई किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा था।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सैन्य कार्रवाई पूरी तरह से पारंपरिक हथियारों तक सीमित थी। जायसवाल ने कहा, ‘ऐसी कुछ खबरें थीं कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण की बैठक 10 मई को होगी। लेकिन बाद में उन्होंने इसका खंडन किया। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने खुद ही परमाणु हमले की बात से इनकार किया है।’ 

ये भी पढ़ें…जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर भारत की नीति स्पष्ट: केवल द्विपक्षीय समाधान संभव – विदेश मंत्रालय

जायसवाल ने कहा, ‘जैसा आप जानते हैं, भारत का दृढ़ रुख है कि वह परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेगा और न ही इसका हवाला देकर सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों की अनुमति देगा।’ उन्होंने कहा कि भारत सिंधु जल संधि को तब तक स्थगित रखेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से समर्थन देना बंद नहीं कर देता। जायसवाल ने कहा, ‘भारत का रुख रहा है कि कश्मीर मुद्दे को भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय रूप से सुलझाया जाना चाहिए और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।‘ यह बयान तब आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की पृष्ठभूमि में आया है।

इस बीच भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप काम नहीं करने की वजह से निष्कासित कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अधिकारी को भारत छोड़ने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है। 

दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से लगी सीमा से 100 किलोमीटर की दूरी पर आदमपुर एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने सशस्त्र बलों को संबो​धित किया। इस संबोधन के अपने मायने हैं। दरअसल पाकिस्तान ने एस-400 मिसाइल लॉन्चर के साथ-साथ इस एयरबेस को भी तबाह करने का दावा किया था। भारत ने इन दावों को झूठा करार दिया, जिसकी पुष्टि तस्वीरों में प्रधानमंत्री मोदी के ठीक पीछे दिख रही एस-400 मिसाइल प्रणाली करती है। 

मोदी ने कहा, ‘आतंक के ​खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा एकदम स्पष्ट है। अब फिर कोई आतंकी हमला हुआ तो भारत कड़ा जवाब देगा।’

First Published - May 13, 2025 | 11:24 PM IST

संबंधित पोस्ट