ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं के अधिकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान
India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आज भारतीय सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय नौसेना ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (DGMO) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, भारतीय वायु सेना के महानिदेशक वायु अभियान (DG Air Ops) एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती और भारतीय नौसेना के महानिदेशक नौसेना अभियान (DGNO) वाइस एडमिरल एएन प्रमोद शामिल हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय थल सेना के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मकसद सिर्फ आतंकियों का अंत करना था और भारतीय सशस्त्र बलों ने 100 आतंकियों को खत्म किया।
DGMO ने कहा, “आपको पता है कि पहलगाम अटैक में किस क्रूरता से 26 लोगों को मारा गया था। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ साफ तौर पर आतंकवाद के साजिशकर्ताओं और उनके ठिकानों को तबाह करने के लिए किया गया था। हमने इसके लिए सीमा पार टेरर कैंप और इमारतों की पहचान की। यह बहुत बड़ी समस्या थी। इनमें से कई को पहले ही खाली कर दिया था, क्योंकि उन्हें हमारे एक्शन का डर था।”
उन्होंने कहा, “लेकिन हमें 9 ऐसे ठिकाने मिले जिन्हें हमारी एजेंसियों ने एक्टिव बताया। इनमें से कुछ ठिकाने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और कुछ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे। हमने इसपर स्ट्राइक की और हमारे हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। इसमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे हाई वैल्यू टारगेट शामिल हैं। ये आतंकी IC-814 हाइजैक और पुलवामा हमले से जुड़े थे।”
उन्होंने आगे कहा, “7 मई को हुई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल्स से हमारे बॉर्डर स्टेट्स में स्थित सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। हालांकि, हमनें उन्हें हवा में ही मार गिराया। हमने एक भी टारगेट सक्सेस नहीं होने दिया। इसके बाद हमने पाकिस्तान को जवाब देते हुए सख्त कार्रवाई की, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक और अफसर मारे गए। बॉर्डर और LOC पर हुई पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हुए हैं।”
इसके अलावा वायुसेना के डायरेक्टर जनरल एयर ऑपरेशंस एयर मार्शल अवधेश कुमार भारती ने कहा कि भारतीय वायुसेना ने बेहद सावधानीपूर्वक केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया और कोई भी नागरिक हानि नहीं होने दी। उन्होंने कहा, “हमने पूरी योजना इस तरह बनाई थी कि सिर्फ आतंकी कैंपों पर सटीक वार किया जाए और किसी आम नागरिक को नुकसान न पहुंचे। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के मुरिदके स्थित आतंकी शिविर को सटीक मिसाइल हमले में पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। ये वही इलाका है जिसे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद का गढ़ माना जाता है।”
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित आतंकवादी अड्डे पर सटीक मिसाइल हमला कर उसे पूरी तरह तबाह कर दिया। यह जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख ठिकाना माना जाता है, जहां से लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधि चलाई की जा रही थी।”
साथ ही वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने कहा कि पाकिस्तान को अब पता है कि वह भारत के खिलाफ कोई कदम उठाने की जुर्रत करेगा तो भारत उसका क्या जवाब देगा।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर शनिवार को ही सीजफायर का ऐलान हो गया था। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सीजफायर की घोषणा की थी। हालांकि, उससे पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दोनों देशों के बीच सीजफायर की जानकारी दे दी थी। लेकिन इस सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से शनिवार रात कई जगहों पर इसका उल्लंघन किया गया, जिसका भारतीय सेना ने पूरी मजबूती के साथ जवाब दिया।
आज समझौते के एक दिन बाद आज अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने फिर सोशल मीडिया पर कहा कि वह दोनों देशों के साथ मिलकर कश्मीर मुद्दे पर काम करेंगे ताकि ‘हजार साल’ पुराने इस मुद्दे का कोई हल निकाला जा सके। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में सीजफायर के लिए दोनों देशों के नेतृत्व की तारीफ की और कहा कि वह दोनों देशों के साथ व्यापार को ‘काफी हद तक’ बढ़ाने की योजना बना रहे हैं, हालांकि इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है।