facebookmetapixel
Budget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?

In Parliament: 5000 करोड़ से सरकार बनाएगी 27 राज्यों में Malls, मिलेंगे बहुत ही खास उत्पाद

एकता मॉल को राज्य की राजधानी या प्रमुख पर्यटन स्थल पर स्थापित करने का प्रावधान है।

Last Updated- July 29, 2025 | 5:49 PM IST
PM Ekta Mall

भारत सरकार ने ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ODOP), भौगोलिक संकेत (GI) उत्पादों और देशभर के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों में प्रधानमंत्री एकता मॉल (PM Ekta Mall) स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ाते हुए 27 राज्यों को विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के तहत वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

केंद्रीय बजट 2023-24 में घोषित इस योजना के तहत, वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा ‘राज्यों को पूंजीगत निवेश हेतु विशेष सहायता योजना (SASCI) 2023-24’ के भाग-VI (एकता मॉल) के तहत ₹5,000 करोड़ आवंटित किए गए थे। योजना के अनुसार, प्रत्येक राज्य को एक एकता मॉल के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी।

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) की अनुशंसा पर 27 राज्यों के एकता मॉल के DPR को व्यय विभाग द्वारा मंजूरी दी गई। अब तक ₹4,795.87 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश को उसके आकार और जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट दी गई है। यूपी में आगरा, लखनऊ और वाराणसी में तीन एकता मॉल बनाए जाएंगे। इन तीनों परियोजनाओं के लिए कुल ₹370.25 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

Also read:  In Parliament: भारत में “एंड-ऑफ-लाइफ व्हीकल्स” के लिए नए नियम लागू, वाहन निर्माता कंपनियों पर तय हुई जिम्मेदारी: पर्यावरण मंत्रालय

राज्य स्थान स्वीकृत राशि (₹ करोड़ में)
आंध्र प्रदेश विशाखापत्तनम 172
बिहार पटना 212.68
गुजरात सूरत 202
कर्नाटक मैसूरु 192.99
महाराष्ट्र नवी मुंबई 195.13
मध्य प्रदेश उज्जैन 284
राजस्थान जयपुर 202
तमिलनाडु चेन्नई 223
तेलंगाना हैदराबाद 202
उत्तराखंड हरिद्वार 136

योजना के तहत, एकता मॉल के लिए आवश्यक भूमि राज्य सरकारें निःशुल्क उपलब्ध कराएंगी, या भूमि अधिग्रहण की लागत राज्य सरकार वहन करेगी। एकता मॉल को राज्य की राजधानी या प्रमुख पर्यटन स्थल पर स्थापित करने का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री एकता मॉल देश की सांस्कृतिक विविधता, स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को एक मंच पर लाने की दिशा में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के विज़न को साकार करेगा। यह न केवल स्थानीय कारीगरों और उत्पादकों को राष्ट्रीय पहचान देगा, बल्कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी भारत के समृद्ध हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों से जोड़ने में सहायक सिद्ध होगा।

In Parliament: ‘भारत में कोयला उत्पादन ने पार किया 1 बिलियन टन का आंकड़ा, 2029-30 तक 1.5 बिलियन टन का लक्ष्य’ — कोयला मंत्री

In Parliament: चौंका देंगे आपको UPI के ये आंकड़ें; 6 साल, 65 हजार करोड़ ट्रांजेक्शन से हुआ 12,000 लाख करोड़ रुपये का लेन-देन

First Published - July 29, 2025 | 5:49 PM IST

संबंधित पोस्ट