देश में होली का त्योहार बहुत धूम धाम से मनाया गया। ऐसे में ड्राई डे के कारण लोगों ने त्योहार से पहले ही शराब का स्टॉक अपने पास जमा कर लिया था।
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में शराब की बिक्री पिछले साल से भी अधिक हुई है। 6 मार्च को एक ही दिन में राष्ट्रीय राजधानी में 58.8 करोड़ रुपये की 26 लाख शराब की बोतल की सेल हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने में 227 करोड़ रुपये की 1.13 करोड़ शराब की बोतलें बेची गईं। दिल्ली में 560 शराब की दुकानें हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, आम दिनों में जो 12 से 13 लाख रुपये की बोतलें रोजाना बिकती हैं, वहीं होली के मौके पर शराब की सेल 15 लाख, 22 लाख और 26 लाख तक पहुंच गई।
बता दें कि इस साल दिल्ली ने शराब की बिक्री से 6,100 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया है। इस अमाउंट में शराब की बोतलों पर एक्साइज से 5,000 करोड़ रुपये और वैल्यू ऐडेड टैक्स के रूप में 1,100 करोड़ रुपये शामिल हैं। वहीं, 960 होटलों, रेस्तरां और क्लबों में शराब की बिक्री से जुटाए गए राजस्व का आज तक का डाटा रिकॉर्ड में नहीं है।
आबकारी विभाग के मुताबिक, पिछले साल की तुलना में इस साल मार्च में राजस्व संग्रह बेहतर रहा।
रिपोर्ट के अनुसार, 1 मार्च को शराब की 15.2 लाख बोतलें 27.9 करोड़ रुपये में बिकीं, 2 मार्च को 26.5 करोड़ रुपये की 14.6 लाख बोतलें बिकीं और 3 मार्च को 31.9 करोड़ रुपये की 16.5 लाख बोतलों की बिक्री हुई।
इन ब्रांड की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में सबसे ज्यादा बिक्री व्हिस्की, वोदका और स्कॉच की हुई। ज्यादातर लोगों ने 400 से 1000 रुपये प्रति बोतल वाली शराब खरीदी। वहीं, दुकानदारों के मुताबिक, इस साल ज्यादा महंगी शराबों की सेल ज्यादा नहीं हुई।