भारत

Pharma sector: मेडिकल डिवाइस पर सरकार का जोर, आने वाली है नैशनल पॉलिसी: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया

मांडविया ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र के भारतीय उद्यमियों, G-20 देशों के मंत्रियों एवं प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यह बात कही

Published by
भाषा   
Last Updated- August 20, 2023 | 4:31 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को कहा कि भारत फार्मा-मेडिकल डिवाइस सेक्टर में अनुसंधान और विकास (R&D) को बढ़ावा देने तथा इनोवेसन के लिए एक राष्ट्रीय नीति लाने के अंतिम चरण में है।

मांडविया ने यहां 17 से 19 अगस्त तक आयोजित G-20 के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक से इतर रविवार को फार्मास्युटिकल क्षेत्र के भारतीय उद्यमियों, G-20 देशों के मंत्रियों एवं प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में गुणवत्ता, पहुंच और किफायती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत की प्रतिबद्धता कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष रूप से प्रदर्शित हुई।

मांडविया ने स्वास्थ्य देखभाल के भविष्य को लेकर भारत के दृष्टिकोण के बारे में भी बात की, जो मात्रा-आधारित दृष्टिकोण से मूल्य-आधारित नेतृत्व मॉडल में बदलाव पर केंद्रित है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘स्वास्थ्य सेवा उन्नति में अनुसंधान और विकास के सर्वोपरि महत्व को स्वीकार करते हुए मंडाविया ने एक अभिनव वातावरण को बढ़ावा देने में भारत की प्रगति की घोषणा की।’

उनके हवाले से कहा गया, ‘भारत फार्मा-चिकित्सा उपकरण क्षेत्र (मेडिकल डिवाइस सेक्टर) में अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने तथा इनोवेशन के लिए राष्ट्रीय नीति लाने के अंतिम चरण में है।’

First Published : August 20, 2023 | 4:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)