गोवा के नए एयरपोर्ट, ‘मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा’ से उड़ान सेवाएं आज यानी 5 जनवरी से शुरू हो गई। इस हवाई हड्डे से शुरुआती दौर में 200 से अधिक फ्लाइट चलेंगी।
बता दें कि गोवा स्थित इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा दिसंबर 2022 में किया गया था। जिसका नाम पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर की स्मृति में ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ रखा गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम को बदलकर अब राज्य के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर रखे जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
इंडिगो और गो-फर्स्ट एयरलाइंस कंपनियों ने 168 और 42 उड़ान सेवाओं की घोषणा की थी।
जानें कहां से शुरू होगी उड़ान
सबसे पहले हैदराबाद से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 5 जनवरी को इस नए मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) पर उतरेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, डोमेस्टिक फ्लाइट की सर्विस शुरू होने के बाद कुछ ही समय बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू होंगी।
जानें मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा की खासियत
इस एयरपोर्ट को स्थायी बुनियादी ढांचे के विचार को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह एयरपोर्ट 2,870 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसमें एक अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट सिस्टम के साथ-साथ सौर ऊर्जा संयंत्र, वर्षा जल संग्रह, हरित भवन, एलईडी रनवे लाइटिंग और ऐसी अन्य सुविधाओं दी गई हैं। इसमें यात्रियों को कई तरह की सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक देखने को मिलेंगी, जैसे कि स्टेबिन रोड, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, और 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, साथ ही आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जो 5जी सक्षम है।
इसके अलावा, इस हवाई हड्डे में दुनिया के सबसे बड़े विमान को संभालने के लिए काफी बड़ा रनवे है, जिसमें 14 पार्किंग स्थल, विमान नाइट पार्किंग के लिए जगह, स्वयं सामान छोड़ने की सुविधा और अत्याधुनिक स्वतंत्र हवाई नेविगेशन उपकरण शामिल हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, इस हवाई अड्डे की सालाना क्षमता 44 लाख यात्रियों की होगी। इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही इसकी कुल क्षमता बढ़कर सालाना एक करोड़ यात्री हो जाएगी। बता दें की मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा डाबोलिम के बाद राज्य का दूसरा हवाई अड्डा होगा।