Petrol-Diesel Rate in India: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अमेरिका समेत ग्लोबल मार्केट में तेल की ज्यादा सप्लाई होने से फ्यूल के रेट कम होने की उम्मीद है। इससे महंगाई पर कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भरोसा जताया कि भारत ने अमेरिका के नए प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप की अगुवाई वाली सरकार से कॉन्टैक्ट कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार फ्यूल प्राइस को स्थिर रखने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
भारत-अमेरिका के एनर्जी रिलेशन और होंगे मजबूत – मंत्री पुरी
हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एनर्जी सेक्टर में भारत और अमेरिका के रिलेशन और मजबूत होंगे। उन्होंने बताया कि भारत अर्जेंटीना समेत 40 देशों से तेल इंपोर्ट करता है।
पुरी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में तेल की पर्याप्त सप्लाई है, इसलिए प्रोड्यूसर कंट्रीज जो प्रोडक्शन कट कर रही हैं, उन्हें अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी क्लियर किया कि तेल खरीद में डॉलर के यूज को खत्म करने का कोई इरादा नहीं था। पुरी ने जोर देकर कहा कि ‘ज्यादातर ट्रांजैक्शन डॉलर में ही होते हैं और हमेशा से होते आए हैं।’
अमेरिका में बढ़ सकती है ऑयल ड्रिलिंग, फ्यूल प्राइस घटाने पर फोकस – केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं नैचुरल गैस मिनिस्टर ने कहा कि अमेरिका में नई सरकार ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन पर फोकस कर रही है। उन्होंने बताया कि ट्रंप ने ‘ड्रिल, बेबी, ड्रिल’ कहकर ज्यादा ड्रिलिंग और ऑयल प्रोडक्शन बढ़ाने का इशारा दिया है।
पुरी ने कहा कि ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन ने ऑफिशियल तौर पर कहा है कि वह इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतें कम करना चाहते हैं। इससे फ्यूल प्राइस पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: इस राज्य सरकार का बड़ा ऐलान, अब 24 घंटे खुले रहेंगे दुकान, पार्लर, कैफे; महिलाएं कर सकेंगी नाइट शिफ्ट
फ्यूल प्राइस घटने की उम्मीद – पुरी
पुरी ने कहा है कि ग्लोबल एनर्जी की स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि मार्केट में ज्यादा एनर्जी आने से फ्यूल प्राइस कम होने की उम्मीद है।
पुरी ने कहा, “जब एनर्जी सस्ती और पर्याप्त मात्रा में मिलती है, तो इससे महंगाई कंट्रोल करने में मदद मिलती है।” उन्होंने यह भी साफ किया कि भारत का फोकस कम दामों पर ज्यादा तेल खरीदने का है, ताकि महंगाई को काबू में रखा जा सके।
भारत में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम?
देश के मुख्य शहरों में 22 फरवरी को पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹94.72 प्रति लीटर और डीजल की कीमत ₹87.62 प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल का रेट ₹103.44 प्रति लीटर और डीजल ₹89.97 प्रति लीटर पर बना हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ₹100.85 प्रति लीटर और डीजल ₹92.44 प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल ₹103.94 प्रति लीटर और डीजल ₹90.76 प्रति लीटर मिल रहा है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) हर दिन सुबह 6 बजे फ्यूल के रेट्स अपडेट करती हैं। पेट्रोल-डीजल के प्राइस में एक्साइज ड्यूटी, वैट और फ्रीट चार्ज शामिल होते हैं, जिससे हर राज्य में कीमतें अलग-अलग होती हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी टैरिफ से कैसे प्रभावित होगा भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात? जानिए डिटेल्स
भारत में मई 2022 से फ्यूल के रेट स्थिर बने हुए हैं, क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों ने टैक्स में कटौती की थी।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMCs) रोजाना सुबह 6 बजे फ्यूल प्राइसेस रिवाइज करती हैं, जो ग्लोबल क्रूड ऑयल के दामों में उतार-चढ़ाव पर निर्भर होते हैं। सरकार एक्साइज ड्यूटी, बेस प्राइसिंग और प्राइस कैप जैसे मेकैनिज्म के जरिए इन रेट्स को रेगुलेट करती है।
-PTI इनपुट के साथ