facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

GST के नाम पर 47 हजार रुपए की ठगी

Last Updated- December 23, 2022 | 4:53 PM IST
GST

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 100 में रहने वाले एक व्यक्ति से दो ठगों ने वर्चुअल करेंसी (Virtual currency) देने के एवज में GST के नाम पर करीब 47 हजार रुपये की ठगी की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है ।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 100 में रहने वाले प्रमोद गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दोनों आरोपियों की पहचान नीतू महेश्वरी तथा जीवन कुमार मौर्य के रूप में की गई है। गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि दोनों ने उनसे संपर्क कर ‘इंटरनेशनल कॉइन’ नामक वर्चुअल करेंसी देने के नाम पर उनसे सौदा किया तथा GST के नाम पर उसके साथ करीब 47 हजार रुपए की ठगी कर ली।

यह भी पढ़ें: UP Housing Board: खाली फ्लैट्स छूट के साथ ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 में रहने वाले फहीम अख्तर के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन 1,75,000 रूपए ट्रांसफर कर लिया। पुलिस ने बताया कि अख्तर की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First Published - December 23, 2022 | 4:53 PM IST

संबंधित पोस्ट