facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS पर इन 3 स्टेशनों पर मिलेंगी खाने-पीने की दुकानें और एटीएम, जल्द शुरू होगी सेवा!

NCRTC की वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार, ये दुकानें स्टेशनों के अंदर एंट्री और एग्जिट के पास मिलेंगी।

Last Updated- May 20, 2024 | 9:38 PM IST
Delhi-Meerut RRTS: Priority segment to start in a few weeks

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर पर जल्द ही यात्रियों को स्टेशनों पर खाने-पीने की दुकानें, स्टोर्स और एटीएम जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। NCRTC (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) इस 30,000 करोड़ रुपये की परियोजना को चलाने वाली है। उन्होंने अभी शुरुआत में चल रहे दिल्ली-मोदी नगर नॉर्थ, 34 किलोमीटर के स्ट्रेच पर तीन स्टेशनों – साहिबाबाद, गुलधर और दुहाई में दुकानें खोलने के लिए बोलियां मंगाई हैं। दुकानें लगाने की आखिरी तारीख 4 जून है।

NCRTC की वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार, ये दुकानें स्टेशनों के अंदर एंट्री और एग्जिट के पास मिलेंगी। NCRTC ने बताया है कि दुकानें खुलवाने का मकसद “दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर की व्यापारिक क्षमता को भुनाना है, ताकि रोजाना के खर्च निकाले जा सकें.” कुल मिलाकर, इससे NCRTC को होने वाली आमदनी बढ़ेगी।

अभी साहिबाबाद स्टेशन पर वसुंधरा और साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास एंट्री/एग्जिट वाले ब्लॉक में करीब 165 वर्ग मीटर जगह दुकानों के लिए उपलब्ध है। इसी तरह गुलधरा स्टेशन पर 145 वर्ग मीटर और दुहाई स्टेशन पर दो जगह दुकानें खोली जा सकती हैं, जिनका साइज करीब 140 और 135 वर्ग मीटर है। ये दुकानें मेरठ रोड के दोनों तरफ हैं।

NCRTC की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में इन तीन स्टेशनों पर रोजाना करीब 195,000 लोग आ सकते हैं। ये संख्या 2031 में 323,000 और 2051 में 480,000 तक पहुंचने का अनुमान है।

फिलहाल, इस कॉरिडोर के 34 किलोमीटर वाले हिस्से पर साहिबाबाद और मोदी नगर नॉर्थ के बीच 8 स्टेशनों पर नमो भारत ट्रेनें चल रही हैं। इन स्टेशनों में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधरा, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ शामिल हैं। जल्द ही बाकी स्टेशनों पर भी दुकानें खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

अभी जो 34 किलोमीटर का स्ट्रेच चल रहा है, वो जल्द ही मेरठ साउथ स्टेशन तक बढ़ने वाला है, जिससे चलने वाला रास्ता 42 किलोमीटर हो जाएगा। पूरे कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और पूरे रास्ते पर जून 2025 तक नमो भारत ट्रेनों को चलाने का लक्ष्य रखा गया है।

First Published - May 20, 2024 | 5:24 PM IST

संबंधित पोस्ट