दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस दौरान दिल्ली बंद के नाम पर कई तरह की भ्रामक खबरें भी चलाई जा रही हैं जिसमें दिल्ली के कई मार्गों के बंद होने की सूचना दी जा रही है। इस बीच, दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर प्रतिबंध के बारे में सही जानकारी दी गई है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि G20 Summit के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच पूरी दिल्ली खुली रहेगी। पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) के कुछ इलाकों में ही प्रतिबंध लगाया गया है, बाकी जगहों पर यात्री सफर कर सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ समाचार एजेंसियां भ्रामक हेडलाइन के साथ G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गलत खबरों का प्रचार कर रही हैं, जबकि ऐसा नहीं है। ‘यह फिर से दोहराया जा रहा है कि प्रतिबंध केवल एन.डी.एम.सी क्षेत्र के एक छोटे हिस्से में लगाए गए हैं।’
महत्वपूर्ण जानकारी
अफवाहों पर विश्वास न करें!#G20Summit pic.twitter.com/gecINlasl3— Delhi Police (@DelhiPolice) September 5, 2023
बता दें कि G20 के मद्देनजर नई दिल्ली मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने के लिए तैयार है। जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है और लोगों की सुविधा के लिए बार-बार एडवाइजरी जारी कर रही है ताकि लोग भ्रमित न हों।
मेट्रो को लेकर भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त एस.एस यादव ने सोशल मीडिया X पर वीडियो रिलीज कर जानकारी दी। उन्होंने कहा, मेट्रो संचालन को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर सेवा प्रभावित रहेगी।’
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन ससे उतर कर प्रगति मैदान जाया जाता है जहां G20 का आयोजन किया जा रहा है।