facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहें

पूरी दिल्ली खुली है… पुलिस ने कहा- फर्जी खबरों से सावधान! G20 के दौरान कुछ ही सड़कें रहेंगी बंद

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि G20 Summit के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच पूरी दिल्ली खुली रहेगी

Last Updated- September 05, 2023 | 7:53 PM IST
Delhi Poloce

दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस दौरान दिल्ली बंद के नाम पर कई तरह की भ्रामक खबरें भी चलाई जा रही हैं जिसमें दिल्ली के कई मार्गों के बंद होने की सूचना दी जा रही है। इस बीच,  दिल्ली पुलिस की तरफ से एक बयान जारी कर प्रतिबंध के बारे में सही जानकारी दी गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि G20 Summit के दौरान 8 से 10 सितंबर के बीच पूरी दिल्ली खुली रहेगी। पुलिस ने कहा कि नई दिल्ली नगर निगम (NDMC) के कुछ इलाकों में ही प्रतिबंध लगाया गया है, बाकी जगहों पर यात्री सफर कर सकते हैं।

G20  के दौरान दिल्ली के कौन-कौन से इलाकों में लगेगा प्रतिबंध?

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है कि कुछ समाचार एजेंसियां भ्रामक हेडलाइन के साथ G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर गलत खबरों का प्रचार कर रही हैं, जबकि ऐसा नहीं है। ‘यह फिर से दोहराया जा रहा है कि प्रतिबंध केवल एन.डी.एम.सी क्षेत्र के एक छोटे हिस्से में लगाए गए हैं।’

बता दें कि G20 के मद्देनजर नई दिल्ली मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत करने के लिए तैयार है। जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो आ रहे हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली है और लोगों की सुविधा के लिए बार-बार एडवाइजरी जारी कर रही है ताकि लोग भ्रमित न हों।

दिल्ली मेट्रो के कौन से रास्ते रहेंगे बंद? दिल्ली पुलिस ने बताया

मेट्रो को लेकर भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के विशेष आयुक्त एस.एस यादव ने सोशल मीडिया X पर वीडियो रिलीज कर जानकारी दी। उन्होंने कहा, मेट्रो संचालन को लेकर कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। केवल सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर सेवा प्रभावित रहेगी।’

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन ससे उतर कर प्रगति मैदान जाया जाता है जहां G20 का आयोजन किया जा रहा है।

First Published - September 5, 2023 | 6:37 PM IST

संबंधित पोस्ट