भारत

Electoral Bonds: चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा वेबसाइट पर किया अपलोड, यहां देखें लिस्ट

सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा से एक दिन पहले गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए चुनावी बॉन्ड का डेटा अपलोड कर दिया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 14, 2024 | 9:17 PM IST

चुनाव आयोग ने राजनीतिक फंडिंग में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय सीमा से एक दिन पहले गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिए गए चुनावी बॉन्ड का डेटा अपलोड कर दिया है।

चुनाव आयोग ने 12 अप्रैल 2019 तक ₹1 लाख और ₹1 करोड़ के बीच मूल्यवर्ग (denominations) के चुनावी बॉन्ड की खरीद से संबंधित डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दो लिस्ट हैं। पहली लिस्ट में उन कंपनियों के नाम और तारीखें दर्शाई गई हैं जिन्होंने चुनावी बॉन्ड खरीदे हैं, और दूसरी लिस्ट में राजनीतिक दलों के नाम और बॉन्ड के मूल्य और भुनाए जाने की तारीखें दर्शाई गई हैं।

हालांकि, इन लिस्ट को आपस में जोड़कर देखने का कोई तरीका नहीं बताया गया है। इसका मतलब यह है कि हम यह नहीं जान सकते कि किस कंपनी ने किस राजनीतिक दल को दान दिया है।

अगर आप डेटा देखना चाहते हैं तो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। या नीचे दी गई लिंक क्लिक कर सकते हैं।

पहली लिस्ट

दूसरी लिस्ट

First Published : March 14, 2024 | 9:08 PM IST