प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ELCINA) ने अपने डिजिटल मंच से आईटीआई, डिप्लोमा और कुशल प्रतिभाओं के लिए देश का पहला विशेष नौकरी पोर्टल जस्टजॉब को एकीकृत करने के उद्देश्य से विजन इंडिया सर्विसेज प्राइवेट लि. के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। विजन इंडिया ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य ELCINA के सदस्य संगठनों को जस्टजॉब पोर्टल के माध्यम से नौकरी के लिए तैयार उम्मीदवारों तक पहुंच को सुगम बनाकर उद्योग की मांग और कुशल कार्यबल की आपूर्ति के बीच के अंतर को पाटना है।
यह रणनीतिक एकीकरण भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण परिवेश को कुशल कार्यबल से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम है। विजन इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) विवेक कुमार ने कहा, “यह साझेदारी प्रतिभा को अवसर से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, और हम भारत के इलेक्ट्रॉनिक उद्योग को कुशल कार्यबल तैयार करने में सहयोग देने के लिए उत्साहित हैं।”
यह समझौता उद्योग संगठन ELCINA के महासचिव राजू गोयल, निदेशक योगेश अदालतवाले और विजन इंडिया के कारोबार प्रमुख राजीव सिंह की उपस्थिति में हुआ।