facebookmetapixel
सोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारी

ईडी ने ‘कोल्डप्ले’, दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकट बिक्री के घोटाले में मामला दर्ज किया, छापे मारे

‘दिल-लुमिनाटी’ कॉन्सर्ट राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में 26-27 अक्टूबर को सप्ताहांत में आयोजित किया जाना है।

Last Updated- October 26, 2024 | 4:22 PM IST
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ और गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी कॉन्सर्ट’ (संगीत समारोहों) के टिकटों की ‘कालाबाजारी’ संबंधी धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में छापेमारी के बाद कथित अनियमितताओं का पता लगाया है। निदेशालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने के बाद शुक्रवार को पांच राज्यों – दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई), राजस्थान (जयपुर), कर्नाटक (बेंगलुरु) और पंजाब (चंडीगढ़) में 13 स्थानों पर छापे मारे। ‘दिल-लुमिनाटी’ कॉन्सर्ट राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम में 26-27 अक्टूबर को सप्ताहांत में आयोजित किया जाना है, जबकि ‘कोल्डप्ले’ का कॉन्सर्ट ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर’ जनवरी 2025 में नवी मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

ईडी ने एक बयान में बताया कि प्रवेश पास की तेजी से बिक्री के बाद ‘‘नकली’’ टिकटों की बिक्री के जरिए व्यक्तियों और प्रशंसकों को ‘‘धोखा’’ दिए जाने की कई रिपोर्ट सामने आने के बाद उसने जांच शुरू की। एजेंसी ने देश भर में इस मामले में दर्ज कई पुलिस प्राथमिकियों का संज्ञान लिया।

इनमें ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले पोर्टल ‘बुकमायशो’ द्वारा उन कई संदिग्धों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी भी शामिल है, जिन्होंने कॉन्सर्ट में जाने वालों का शोषण किया। ईडी ने कहा कि प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि ये लोग इन कॉन्सर्ट के टिकट की अत्यधिक मांग का फायदा उठाकर नकली टिकट बेचने और कीमतों में भारी वृद्धि करने में संलिप्त हैं।

उसने कहा कि इन संगीत कार्यक्रमों की घोषणा के बाद देशभर के संगीत प्रेमियों ने उत्साहित होकर टिकट खरीदे तथा टिकट की बिक्री करने वाले बुकमायशो और जोमैटो लाइव जैसे आधिकारिक मंचों ने बताया कि उनके मंच पर कुछ ही मिनट में टिकट बिक गए, जिसके कारण ‘‘टिकटों की अत्यधिक कीमतों पर कालाबाजारी हुई।’’

एजेंसी ने कहा कि कई प्रशंसकों को पता चला है कि उन्हें नकली टिकट बेचे गए या वैध टिकटों के लिए उनसे अत्यधिक कीमत वसूली गई। ईडी ने एक बयान में कहा, ‘‘ईडी द्वारा की गई छापेमारी और जांच से कई ऐसे व्यक्तियों का पता लगा, जो इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम का उपयोग करके सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे टिकट उपलब्ध कराने के लिए जाने जाते हैं। इनमें नकली टिकट भी शामिल होते हैं।’’

इसमें बताया गया कि टिकट बिक्री ‘‘घोटाले’’ में इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन, लैपटॉप, सिम कार्ड आदि जैसी कई सामग्री जब्त की गई हैं जो ‘‘अपराध को साबित करती हैं।’’ बयान में कहा गया है कि टिकटों की अवैध बिक्री, इन घोटालों का समर्थन करने वाले वित्तीय नेटवर्क की जांच करना तथा ऐसी अवैध गतिविधियों से हुई आय का पता लगाने के लिए छापे मारे गए।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने संगीत समारोहों के टिकटों की बिक्री अधिकृत मंचों के माध्यम से होने तथा अवैध तरीके से इनकी बिक्री पर रोक के लिए एक नियामक रूपरेखा बनाने के अनुरोध वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को केंद्र से जवाब मांगा था।

मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ ने याचिका पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयों, निजी कंपनियों स्टबहब इंक, वियागोगो एंटरटेनमेंट इंक और बिगट्री एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया था। अदालत ने कहा था कि जवाब चार सप्ताह के अंदर दाखिल करने होंगे। इसके बाद सुनवाई 18 फरवरी, 2025 तक के लिए टाल दी गई ।

First Published - October 26, 2024 | 4:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट