आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में अनियमितताओं की मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में उनके आवास पर केंद्रीय एजेंसी की रेड के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले टीम बुधवार सुबह संजय सिंह के दिल्ली वाले घर पहुंची और छापेमारी शुरू की। सिंह (51) ‘आप’ से राज्यसभा के सदस्य हैं। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आबकारी नीति केस (Delhi Excise Policy) में दो आरोपी गवाह बन गए हैं। उनसे जानकारी मिलने के बाद ही ED ने संजय सिंह के घर पर छापेमारी की।
ईडी ने इस मामले में पहले संजय सिंह के स्टाफ और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी। ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। हालांकि, ‘आप’ ने इस आरोप का खंडन किया है।
दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था।
नई एक्साइज पॉलिस में घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं। वहीं, सत्येंद्र जैन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई 2022 से हिरासत में हैं।