दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में आज दोपहर भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पश्चिम नेपाल में बताया जा रहा है। Delhi-NCR में 30 सेकंड से ज्यादा देर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए।
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) और जयपुर में आज (24 जनवरी) दोपहर 2.30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।
न्यूज़ एजेंसी भाषा/पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय सिविक सेंटर में कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। उस दौरान सदन की बैठक हो रही थी। राजस्थान की राजधानी जयपुर के कुछ हिस्सों में भी झटके महसूस किए गए। जान-माल के नुकसान की अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
खबरों के मुताबिक, भूकंप के झटकों से अभी तक किसी तरह के नुकसान होने की जानकारी नहीं मिली है।