भारत

Nasal Vaccine की कीमत का खुलासा, प्राइवेट अस्पतालों में देने होंगे दोगुने से अधिक दाम

इस बूस्टर डोज में किसी तरह की सूई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा।

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 27, 2022 | 1:51 PM IST

सरकार की तरफ से भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन iNCOVACC को ‘बूस्टर’ डोज के तौर मंजूरी देने के बाद कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया गया है।

इस बूस्टर डोज में किसी तरह की सुई का इस्तेमाल नहीं होगा और इसे नाक से दिया जाएगा और 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाया जाएगा। साथ ही सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन का बूस्टर डोज के तौर पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम में शामिल कर लिया है और अब इसकी कीमत भी तय कर दी है।

नेजल वैक्सीन CoWIN पर उपलब्ध, जनवरी के चौथे सप्ताह तक लगनी शुरू होगी

निजी अस्पतालों में इस नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपये प्रति डोज होगी और बड़ी मात्रा में सरकारी खरीद के लिए इसकी कीमत 325 रुपये प्रति डोज के हिसाब से तय की गई है। यह नेजल वैक्सीन अब CoWIN पर उपलब्ध है और जनवरी के चौथे सप्ताह तक अस्पतालों में दिए जाने के लिए उपलब्ध होगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने संकेत दिया कि कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए नाक के जरिये दी जाने वाली नेजल वैक्सीन की खरीद के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

चीन और अन्य देशों में वायरस के बढ़ते मामलों में बीच नेजल वैक्सीन अहम

बता दें कि चीन, जापान और अन्य देशों में कोरोना वायरस के मामलों में हालिया उछाल को देखते हुए भारत वर्तमान में हाई अलर्ट पर है। इससे बूस्टर डोज की मांग में वृद्धि होने की संभावना है। साथ ही इस वैक्सीन के लगने से दर्द भी नहीं होता है जिससे भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को अधिक लोग लगवा सकते हैं।

First Published : December 27, 2022 | 1:48 PM IST