facebookmetapixel
जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?

साल 2027 तक डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर लग सकता है बैन!

Last Updated- May 08, 2023 | 6:44 PM IST
SIAM: Retail sale in August

भारत में आने वाले समय में डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह से बैन लग सकता है। क्रूड ऑयल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण (Pollution) के असर को कम करने के लिए देश हर मुमकिन कोशिश में जुटा है और इसी बीच एक सिफारिश भी की गई है जिसके अंतर्गत डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों को बैन करने की बात कही गई है।

एक तेल मंत्रालय पैनल ने सिफारिश की है कि भारत को 2027 तक डीजल से चलने वाले चार-पहिया वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और प्रदूषण में कटौती के लिए दस लाख से अधिक आबादी वाले शहरों और प्रदूषित शहरों में इलेक्ट्रिक और गैस-ईंधन वाले वाहनों को तरजीह दी जानी चाहिए।

भारत जो ग्रीन हाउस गैसों के सबसे बड़े उत्सर्जकों में से एक है। देश अपने 2070 के नेट जीरो गोल को प्राप्त करने के लिए नवीकरणीय (renewables) ऊर्जा से अपनी 40 फीसदी बिजली का उत्पादन करना चाहता है।

पैनल ने तेल मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई एक रिपोर्ट में कहा, ‘2030 तक, ऐसी सिटी बसें नहीं जोड़ी जानी चाहिए जो इलेक्ट्रिक नहीं हैं…सिटी ट्रांसपोर्ट के लिए डीजल बसें 2024 से नहीं जोड़ी जानी चाहिए।’

यह स्पष्ट नहीं है कि पेट्रोलियम मंत्रालय पूर्व तेल सचिव तरुण कपूर की अध्यक्षता वाली ऊर्जा ट्रांजीशन सलाहकार समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेगा या नहीं।

देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार को 31 मार्च से आगे के लिए फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स स्कीम (FAME) के तहत दिए गए प्रोत्साहनों के ‘लक्षित विस्तार’ पर विचार करना चाहिए। भारत में रिफाइंड ईंधन की खपत का लगभग दो-पांचवां हिस्सा डीजल का है, जिसका 80 फीसदी परिवहन क्षेत्र में उपयोग किया जाता है।

Also Read: अब ATM से निकलेगा Diesel, बड़े कारोबारियों को पसंद आ रही DATUM मशीन

पैनलों ने कहा कि 2024 से केवल बिजली से चलने वाले शहर के डिलीवरी वाहनों के नए पंजीकरण की अनुमति दी जानी चाहिए और कार्गो की आवाजाही के लिए रेलवे और गैस से चलने वाले ट्रकों का अधिक उपयोग करने का सुझाव दिया। रेलवे नेटवर्क के दो से तीन साल में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने की उम्मीद है। भारत का लक्ष्य 2030 तक अपने ऊर्जा मिश्रण में गैस की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 15 फीसदी करना है, जो अभी 6.2 फीसदी है।

पैनल ने कहा कि भारत को दो महीने की मांग के बराबर अंडरग्राउंड गैस स्टोरेज के निर्माण पर विचार करना चाहिए, क्योंकि 2020 और 2050 के बीच 9.78 फीसदी की औसत कंपाउंड वृद्धि दर से मांग बढ़ने की उम्मीद है। विदेशी गैस उत्पादक कंपनियों की भागीदारी के साथ उन्होंने गैस स्टोरेज बनाने के लिए घटते तेल और गैस क्षेत्रों, नमक की गुफाओं और जलभृतों के उपयोग का सुझाव दिया।

First Published - May 8, 2023 | 6:44 PM IST

संबंधित पोस्ट