भारत

DICCI MP द्वारा डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर का आयोजन 22 जून से

इस चार दिवसीय फेयर में इनोवेशन चैलेंज, मेंटरशिप, बिजनेस फैसिलिटेशन सेंटर आदि प्रमुख आकर्षण होंगे।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- June 17, 2023 | 4:10 PM IST

दलित इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की-DICCI) का मध्य प्रदेश चैप्टर आगामी 22 जून से चार दिवसीय डॉ. अंबेडकर बिजनेस फेयर का आयोजन करने जा रहा है। प्रदेश सरकार के MSME विभाग और उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की मदद से आयोजित इस फेयर में नवाचार और उद्यमिता पर विशेष जोर देने की योजना है।

इनोवेशन चैलेंज, मेंटरशिप, बिजनेस फैसिलिटेशन सेंटर होंगे मुख्य आकर्षण

DICCI मध्य प्रदेश चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया ने बताया कि इस फेयर में युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ा जाएगा। इस दौरान कारोबार फ्रेंचाइजी मॉडल, डीलरशिप मॉडल और स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए इनोवेशन और स्टार्टअप आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस चार दिवसीय फेयर में इनोवेशन चैलेंज, मेंटरशिप, बिजनेस फैसिलिटेशन सेंटर आदि प्रमुख आकर्षण होंगे।

Also Read: MP: रोजगार बढ़ाने वाली सहकारी नीति को मंजूरी

दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद

सिरवैया ने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार और व्यापार की दिशा में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इस फेयर में प्रदेश सहित देश भर के करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश की आबादी में अनुसूचित जाति-जनजाति की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है जिनमें बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं।

First Published : June 17, 2023 | 3:41 PM IST