facebookmetapixel
Delhi Weather Update: सावधान! दिल्ली-NCR में जहरीली हवा का कहर, IMD ने कोल्ड-वेव अलर्ट जारी कियाNowgam Blast: फरीदाबाद में जब्त विस्फोटकों के कारण श्रीनगर में पुलिस थाने में धमाका; 8 की मौत, 27 घायलDecoded: 8वें वेतन आयोग से कर्मचारी और पेंशनरों की जेब पर क्या असर?DPDP के नए नियमों से बढ़ी ‘कंसेंट मैनेजर्स’ की मांगसरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगे

दशहरा उत्सव के बावजूद साफ हवा में सांस ले रहे लोग, दिल्ली में AQI पहले से बेहतर: गोपाल राय

राय ने इस सुधार का श्रेय दिल्ली सरकार के प्रयासों और जनता के समर्थन को दिया। उन्होंने कहा कि बिना ‘लॉकडाउन’ के यह हासिल करना शहर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Last Updated- October 13, 2024 | 3:46 PM IST
Delhi AQI

Delhi AQI: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दशहरा उत्सव के बावजूद लोग स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘अच्छे’, ‘संतोषजनक’ और ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या बढ़ रही है, जो कहीं न कहीं प्रदूषण प्रबंधन में सुधार का संकेत है।

राय ने यह भी कहा कि दशहरा के बाद दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी से बाहर रहा, हालांकि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शहर की वायु गुणवत्ता दोपहर 12 बजे 225 अंक के साथ ‘खराब’ श्रेणी में रही थी।

राय ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि हर साल दशहरा के बाद हवा की गुणवत्ता आमतौर पर ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की जाती थी लेकिन इस साल दिल्ली में हवा साफ रही।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्ष में दिल्ली में जनवरी से 12 अक्टूबर के बीच 200 दिन ‘अच्छी’, ‘संतोषजनक’ या ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है, जबकि 2016 में सिर्फ 109 दिन ऐसा हुआ था। राय ने कहा कि यह प्रदूषण प्रबंधन में प्रगति का एक संकेत है।

उन्होंने इस सुधार का श्रेय दिल्ली सरकार के प्रयासों और जनता के समर्थन को दिया। राय ने कहा कि बिना ‘लॉकडाउन’ के यह हासिल करना शहर के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

दिल्ली में शनिवार को दशहरे के दिन एक्यूआई 155 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है। मंत्री ने दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बिगड़ने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दावे की भी आलोचना की और कहा कि पार्टी को डेटा की समीक्षा करनी चाहिए।

First Published - October 13, 2024 | 3:46 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट