केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली और एनसीआर के लिए गुरुवार को 12,000 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का ऐलान किया। ये प्रोजेक्ट दिल्ली के ट्रैफिक जाम और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं इन खास प्रोजेक्ट्स के बारे में!
दिल्ली के लिए 1,200 करोड़ का गिफ्ट
दिल्ली को राहत देने के लिए गडकरी ने 1,200 करोड़ रुपये का सीआरआईएफ (सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) भी मंजूर किया। यह फंड खासतौर पर दिल्ली की सड़कों को बेहतर बनाने पर खर्च होगा।
दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए खास रास्ता
20 किलोमीटर लंबा नया रास्ता बनाया जाएगा, जिस पर 2,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह UER-II को कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे (KMPE) से जोड़ेगा और फिर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक सीधी पहुंच देगा। अब जम्मू-कश्मीर और पंजाब से आने वाले वाहनों को सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक जाना आसान होगा।
दिल्ली-देहरादून का सफर होगा तेज़
17 किलोमीटर लंबा रास्ता बनाया जाएगा, जिसके लिए 2,200 करोड़ रुपये रखे गए हैं। यह रास्ता अलीपुर और ट्रॉनिका सिटी को UER-II के जरिए दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इससे राजस्थान और हरियाणा से देहरादून जाना बेहद आसान हो जाएगा। सबसे बड़ी बात, देहरादून से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने का समय 90 मिनट से घटकर सिर्फ 45 मिनट रह जाएगा।
शिव मूर्ति से वसंत कुंज तक 5 किलोमीटर लंबी सुरंग
गडकरी ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए 3,500 करोड़ रुपये की लागत से 5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का ऐलान किया। यह सुरंग शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग, वसंत कुंज तक जाएगी। इससे महिपालपुर और रंगपुरी के ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा। दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वाले लोगों के लिए ये किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
नोएडा को जोड़ने के लिए 4,400 करोड़ का बाईपास
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे को नोएडा से जोड़ने के लिए 35 किलोमीटर लंबी नई सड़क बनाई जाएगी। इस पर 4,400 करोड़ रुपये खर्च होंगे। यह सड़क गाजियाबाद के जरिए उत्तर, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के लोगों को नोएडा तक सीधा रास्ता देगी।
दिल्ली को राहत: ट्रैफिक कम, सफर आसान
इन नई परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर के ट्रैफिक जाम और प्रदूषण में कमी आएगी। सफर न सिर्फ तेज होगा बल्कि आसान भी। तो तैयार हो जाइए, दिल्ली को जाम-मुक्त और प्रदूषण-मुक्त बनाने के इस सफर का हिस्सा बनने के लिए।